खेतासराय (जौनपुर) स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार की सुबह रेलवे ट्रैक के बीच एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराई। पहचान होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र के लाडपुर बक्सू गांव निवासी 45 वर्षीय निर्मला पत्नी फूलचंद यादव बुधवार को सायं चार बजे सरसों काटने घर से निकली थी। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने दीदारगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अगले दिन सुबह खेतासराय स्टेशन के दक्षिण तारगहना जाने वाले मार्ग के पास रेलवे ट्रैक के बीच महिला का शव मिला। जानकारी होने पर परिजनों ने मौके पर पहुंच कर शव की पहचान की। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने महिला के ट्रेन से कटकर आत्महत्या की आशंका जताई है। प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।