शादी अनुदान के लिए शादी से 90 दिन पूर्व एवं 90 दिन बाद तक मिलता है आवेदन का समय

#Time to apply for marriage grant is 90 days before and 90 days after the marriage.

  • shaadee anudaan ke lie shaadee se 90 din poorv evan 90 din baad tak milata hai aavedan ka samay

जौनपुर । गरीबी रेखा के नीचे यापन करने वाले परिवार की बेटी की शादी के लिए गुरुवार को शादी अनुदान को लेकर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम की अध्यक्षता में अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) शादी अनुदान स्वीकृति समिति की बैठक आयोजित हुई बैठक में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पिछड़ी जाति शादी अनुदान योजना पूर्णतया कम्प्यूटराइज एवं ऑनलाइन संचालित की जा रही है, जिसमें आवेदक एवं उसकी पुत्री का आधार प्रमाणिकरण (ई0के0वाई0सी) अनिवार्य कर दिया गया है। इस योजनान्तर्गत वह आवेदक पात्र है जिनके पुत्री की शादी 01 अप्रैल, 2024 के बाद सम्पन्न हुई है। आवेदक शादी की तिथि से 90 दिन पूर्व एवं 90 दिन बाद तक शादी अनुदान पोर्टल पर आवेदन पत्र भर सकते है। ग्रामीण एवं शहरी दोनो क्षेत्रो के आवेदक की वार्षिक आय रू0 1,00,000.00 से अधिक नही होनी चाहिए। कन्या की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के उपरान्त समस्त सलग्नकों सहित आवेदन पत्र ग्रामीण क्षेत्रों का सम्बन्धित विकाखण्ड एवं शहरी क्षेत्रों का सम्बन्धित तहसील कार्यालय पर जमा किया जाता है, जहां से सत्यापन उपरान्त आवेदन ऑनलाइन फारवर्ड किया जाता है।


शादी अनुदान योजना के अन्तर्गत सम्बन्धित मद में उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष पात्र अभ्यार्थियों में से निराश्रित महिला/दिव्यांग की पुत्रियों की शादी के मामलों में वरीयता दिये जाने के साथ-साथ ‘‘प्रथम आवत प्रथम पावत’’ के अनुसार सहायता स्वीकृत किये जाने की व्यवस्था है। आवेदक के बैंक खाते का पीएफएमएस रिस्पांस मुख्यालय से प्राप्त होने के उपरान्त धनराशि वितरण की कार्यवाही प्रारम्भ की जाती है। शादी अनुदान योजनान्तर्गत धनराशि रू0 20,000.00 प्रति लाभार्थी कोषागार नेफ्ट द्वारा सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में प्रेषित की जाती है।


शादी अनुदान योजना के अन्तर्गत अब तक शहरी/ग्रामीण क्षेत्र के अभ्यर्थियों द्वारा विवाह अनुदान पोर्टल पर आंनलाइन किये गये आवेदन पत्रों एवं उसके सापेक्ष अग्रेतर कार्यवाही के सम्बन्ध में समिति को अवगत कराया गया कि, शहरी/ग्रामीण क्षेत्र के अभ्यर्थियों द्वारा विवाह अनुदान पोर्टल पर क्रमशः कुल 2121 आवेदन अब तक किये गये हैं जिसके सापेक्ष  बी0डी0ओ0/एस0डी0एम0 के स्तर से सत्यापन के पश्चात् क्रमशः 1032 आवेदन पत्रों को पात्र/सही पाते हुये पोर्टल पर डिजिटली लॉक किया गया है। समिति के समक्ष 693 शादी अनुदान से सम्बन्धित लाभार्थियों के आवेदन पत्रों पर विचार किया गया समिति के द्वारा सभी 693 लाभार्थियों को अनुदान दिये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। प्रति लाभार्थी को रू0 20,000.00 की अनुदान धनराशि प्राप्त होगी इस प्रकार 693 लाभार्थियों पर रू0 138.60 लाख व्यय होगा।