#Jaunpur: Bala Lakhandar Yadav shooting case accused absconding from civil court
जौनपुर दीवानी न्यायालय परिसर से पेशी पर आये हत्या का आरोपी कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार । सपा सभासद और जमीन का कारोबार करने वाला बाला लखन्दर हत्या कांड आज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। एक फरवरी 2021 की रात 8 बजे अज्ञात बदमाशो ने सिटी स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर 1 पर सैदनपुर गांव निवासी बाला लखन्दर को गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया था।
परिजनों की तहरीर पर उस समय मडियाहू ब्लाक प्रमुख समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की थी ।
जीआरपी पुलिस की जांच में बाला यादव के हत्या करने वालो सैदनपुर गांव निवासी ,ओम चन्द्र गुप्ता उर्फ पवन , मडियाहू थाना क्षेत्र के उमेश गौड़ रामपुर नदी गांव निवासी रितेश सिंह, व शोलापुर जनपद , महाराष्ट्र के जयदीप प्रकाश गायक बाड़ को 10 फरवरी 2021 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। आज जयदीपप्रकाश गायकवाड़ को दीवानी न्यायालय में पेशी पर लाया गया था।
क्षेत्राधिकारी नगर, देवेश सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आज 9 अगस्त को थाना जीआरपी के मुजरिम जयदीपप्रकाश गायकवाड़ को दीवानी पेशों के लिए लाया गया था , पुलिस को चकमा देकर मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। उसके छानबीन के लिए पुलिस की कई टीमो को लगा दिया गया है। संबंधित कैदी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।