शाहगंज कोतवाल आदेश त्यागी का गैर जनपद तबादला

[शाहगंज जौनपुर ] पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने उपनिरीक्षक का रुतबा बढ़ाकर उन्हें कोतवाली शाहगंज का प्रभारी बना दिया है, मौके पर रहे तेज़ तर्रार कोतवाल आदेश कुमार त्यागी का तबादला गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद में कर दिया गया है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि जौनपुर नगर कोतवाली के चौकी पर रहे प्रभारी भंडारी तारकेश्वर राय को शाहगंज कोतवाली प्रभारी बना दिया गया।

बात दें कि शाहगंज कोतवाल रहे आदेश कुमार त्यागी का स्थानांतरण गैर-जनपद , गाजीपुर होने के कारण शाहगंज कोतवाली का प्रभारी अब तारकेश्वर राय को बना दिया गया है। कुछ लोगों का कहना है कि भंडारी चौकी प्रभारी रहने पर इन्होंने काफी मेहनत करने के साथ-साथ कई बड़ी घटनाओं का खुलासा भी किया था, जिसकी वजह से कोतवाली शाहगंज की जिम्मेदारी दी गई है।