JAUNPUR: नाजायज गाजा के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

एनडीपीएस एक्ट सहित सम्बंधित धाराओं में पुलिस ने किया कार्यवाही

चेकिंग के दौरान अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे

JAUNPUR CRIME NEWS: खेतासराय (जौनपुर) 1किलो 200 ग्राम नाजायज गाजा के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाएं जा रहे धर-पकड़ अभियान के क्रम में स्थानीय खेतासराय पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक शातिर अभियुक्त को नाज़ायज़ गाजा के साथ गिरफ्तार करने की दावा की है और उसे थाने लाकर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया। एसओ त्रिवेणी सिंह ने बताया कि मंगलवार सी सुबह लगभग 8 बजे हमराहियों के साथ अपराधियों की तलाश हेतु क्षेत्र के जैगहा अंबेडकर मूर्ति के समीप चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पकड़ लिया गया। पूछताछ में अपना नाम अमित मिश्रा पुत्र भृगुनाथ निवासी पकरौल थाना दीदारगंज जिला आज़मगढ़ बताया।

JAUNPUR CRIME :जौनपुर में लुटेरे को ग्रामीणों ने बनाया बंधक,फरार साथियो को पुलिस खोज रही है

तलाशी के दौरान उसके पास से 1 किलों 200 ग्राम अवैध गाजा बरामद हुआ। जिसको थाने लाकर एनडीपीएस एक्ट सहित सम्बंधित धाराओं में चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। इसके खिलाफ जनपद आज़मगढ़ के दीदारगंज थाने में विभिन्नत धाराओं में मुकदमा दर्ज है। पुलिस टीम में एसओ त्रिवेणी सिंह, उपनिरीक्षक मो. आलम, हेड कांस्टेबल मो. आरिफ, सुजीत कुमार शामिल रहे। TAFTISH OF CRIME JAUNPUR