हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सूर्यमणि चिल्ड्रेन अकेडमी पट्टी नरेंद्रपुर का 6 वां वार्षिकोत्सव
SHAHGANJ NEWS शाहगंज। सूर्यमणि चिल्ड्रेन अकेडमी पट्टी नरेंद्रपुर का 6 वां वार्षिकोत्सव उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री स्व.श्रीपति मिश्र के सुपुत्र प्रमोद कुमार मिश्र रहे। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया।कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुई ।झांसी की रानी, उरी हमले की घटना पर आधारित बच्चों की बेहतर प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों और श्रोताओं की आंखों को नम कर दिया।नव निहालों ने स्कूल चलें हम,नाटक,नृत्य,भाषण व गणेश वंदना आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों के उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति को सराहा।
अपने वक्तव्य में कहा कि यह विद्यालय पहले शैशवावस्था में था जो अब शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रबंधक प्रबंधक साकेत कुमार पांडेय के प्रयास की सराहना की ।उन्होंने कहा कि वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम बच्चों की वर्ष भर की उपलब्धियों को अपने आप में समाहित किये होता है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों द्वारा निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के प्रति सकारात्मक माहौल प्रदान करने का आह्वान किया।आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक साकेत कुमार पांडेय,अध्यक्षता धीरेंद्र प्रताप सिंह व संचालन राजन पांडेय ने किया।मौके पर श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर के प्रधानाचार्य डॉ अजेय प्रताप सिंह, संकेत कुमार पांडेय ,संतुष्ट कुमार पांडेय,संजय कुमार सिंह कोटेदार,धर्मेंद्र कुमार बिंद प्रधान प्रतिनिधि ,पूर्व प्रधान प्रमोद कुमार सिंह,राकेश मौर्य प्रधान प्रतिनिधि,विजय प्रकाश तिवारी साधु ,राम लखन प्रधान, प्रदीप कुमार सिंह,केसरी नंदन मिश्रा,रमेश चंद्र तिवारी, महेंद्र तिवारी, राम प्रकाश दुबे आदि उपस्थित रहे।