CAAकानून भारत में हुआ लागू,सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर देश भर में पुलिस तैनात

CAAकानून भारत में हुआ लागू,सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर देश भर में पुलिस तैनात
CAAकानून भारत में हुआ लागू

CAA law implemented in India, police deployed across the country for security arrangements

लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून CAA को देश में लागू  देश भर में कल रमज़ान भी शुरू हो रही इसको लेकर डीसीपी पश्चिम ने शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर की फ्लैगमार्च लखनऊ डीसीपी पश्चिम दुर्गेश कुमार ने बताया हम रूटिंग प्रक्रिया के तहत आज पैदल ग्रस्त कर रहे हैं  अक्सर हम लोग भीड़ भाड़ वाले इलाकों में ग्रस्त करते हैं l

आज पवित्र रमजान चांद दिखा है तो एक अच्छी व्यवस्था बनाने के लिए हम निकले हैं कि लोग अच्छे से त्योहार मना सके निगरानी रखे हुए हैं लखनऊ की जनता बहुत सुलझी हुई है कानून व्यवस्था में विश्वास रखने वाले लोग हैं इसमें अगर कोई शरारती तत्व दो-चार होंगे उनके साथ हम लोग कड़ाई से डील करेंगे जितने भी स्थान है जहां मामले हुए थे या संवेदनशील है उन स्थानों पर हमारा फोर्स का डेप्लॉयमेंट है हम लोग पैदल गस्त मोटर गस्त हर तरीके से विजिलेंस बनाए रखेंगे।