Sunday, February 23, 2025
Homeधर्मJAUNPUR माता शीतला चौकियां को IAS इशिता किशोर ने लगाया छप्पन भोग

JAUNPUR माता शीतला चौकियां को IAS इशिता किशोर ने लगाया छप्पन भोग

IAS Ishita Kishore offered ‘Chhappan Bhog’ to Shitala Mata Chowkiyan,jaunpur

JAUNPUR NEWS : जौनपुर। देश के सिद्धपीठ मंदिरों में एक जौनपुर की शीतला माता चौकियां धाम का दिव्य शृंगार महोत्सव का शुभारंभ आज इशिता किशोर आई ए एस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने दीप प्रज्वलित कर छप्पन भोग लगाकर किया ।मुख्य अतिथि इशिता किशोर ने कहा कि माता शीतला चौकियां माई की कृपा से सबका कल्याण होता हैं और यहां दर्शन मात्र से ही हर मनोकामना पूरी होती हैं आज माता का दिव्य शृंगार अलौकिक छटा बिखरे रहा हैं इशिता किशोर आई ए एस ने कहा कि सिद्धपीठ शीतला माता चौकियां धाम में लोगो की आस्था रहती हैं और दर्शन पूजन भजन संस्कृति कार्यक्रम आज अपने में बेमिसाल हैं।

शीतला माता मंदिर के साथ साथ सत्यनारायण मंदिर,माता काली माता, भैरव बाबा मंदिर बजरंग बली हनुमान मंदिर का भी दिव्य शृंगार किया गया है पूरे धाम को लाइट, सजावट फूलों से बनाया गया है आज सुबह से ही हजारों भक्तों ने माता का मत्था टेका । माता शीतला मंदिर के मंहत विवेकानंद विवेक गुरुजी ने कहा कि हर वर्षों की भाती इस बार भी मन्दिर ट्रस्ट द्वारा माता शीतला शृंगार दुर्गा सप्तशती पाठ भजन संस्कृति कार्यक्रम भंडारा आयोजित किया गया है। और भक्तों से अनुरोध किया है कि किसी को चंदा मत दे जो भी देना हो मंदिर समिति ट्रस्ट में ऑनलाइन कर सकते हैं। उपरोक्त कार्यक्रम में मंदिर प्रबंधक अजय पंडा,मंदिर समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष विकाश पंडा, राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया एडवोकेट, आशीष माली, पुजारी लल्लन पंडा ,पुजारी शिव कुमार पंडा, गिरिजेश श्रीवास्तव, अरुण पड़ा टप्पू, व्यापारी नेता मनोज अग्रहरि, थानाध्यक्ष लाइन बाजार सतीश सिंह चौकी प्रभारी मिथलेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments