Home धर्म हवन-पूजन के साथ श्रीमद्भागवत कथा का हुआ समापन

हवन-पूजन के साथ श्रीमद्भागवत कथा का हुआ समापन

0
हवन-पूजन के साथ श्रीमद्भागवत कथा का हुआ समापन

हवन-पूजन के साथ श्रीमद्भागवत कथा का हुआ समापन

  • भंडारे का हुआ आयोजन, श्रद्धालुओं ने जमकर छका प्रसाद

खेतासराय(जौनपुर):- नगर के भारतीय विद्यापीठ पर सात दिवसीय चल रहे श्रीमद्भागवत कथा का सातवें दिन समापन बड़े विधि विधान के साथ प्रबंधक/संरक्षक अनिल उपाध्याय समेत स्थानीय लोग द्वारा किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर आध्यात्मिक ज्ञान और सनातन संस्कृति और भक्ति का अनुभव किया। कथावाचक पंडित अखिलेश चन्द्र मिश्र ने अपने सरल और भावपूर्ण शैली में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया। उन्होंने भक्तों को जीवन में धर्म, प्रेम, और सदाचार के महत्व को समझाया। कथा के दौरान रोजाना सुबह भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिससे सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया।

समापन के दिन हवन, पूजन और प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने कथा के दौरान मिली शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में सकारात्मकता और आध्यात्मिक जागरूकता लाने का माध्यम हैं।कार्यक्रम का समापन भगवान श्रीकृष्ण के आरती और विशाल भंडारे के साथ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने सहभाग किया।इस अवसर पर प्रबन्धक अनिल उपाध्याय, प्राचार्य विनय सिंह, प्रधानाचार्या दिनेश कुमार गुप्ता, कुंदन अस्थाना, प्रधानाचार्या सुनीता मिश्रा, कुसुम सिंह, विभा पाण्डेय, अभिलाष यादव, विनोद तिवारी, राजेश यादव, विनोद मिश्रा, जयदेव पाण्डेय, गरिमा पाण्डेय, अजय तिवारी,धर्मेंद्र मिश्रा, मनीष कुमार गुप्ता, सूरज सोनी समेत आदि लोग उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version