JAUNPUR NEWS जौनपुर : राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर आज एक रैली एवं विधिक जागरूकता शिविर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर द्वारा दत्तोपंत ठेंगड़ी विधिक सेवा एवं सहायता विभाग पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के सहयोग से जनपद न्यायाधीश सुशील कुमार शशि के निर्देशन एवं सचिव पूर्णकालिक प्रशांत कुमार सिंह की देखरेख में आयोजित किया गया। इस रैली एवं विधिक सहायता जागरूकता शिविर में सचिव पूर्ण कालिक अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रशांत कुमार सिंह डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह कुलपति डॉक्टर वंदना सिंह वीर बहादुर सिंहपूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर प्राचार्य डॉ विनोद कुमार डॉक्टर वनिता सिंह डॉक्टर राजन तिवारी सहित विधि विभाग के समस्त प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं एवं मीडिया तथा विश्वविद्यालय के संभ्रांत लोग और प्राधिकरण के सुनील कुमार मौर्य और राकेश यादवऔर आसपास के लोग बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।
रैली का शुभारंभ विधि विभाग से प्रारंभ होकर विश्वविद्यालय परिसर के चक्रमण में के साथ समाप्त हुआ। जिसमें विधि विभाग की छात्र-छात्राओं ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया और विधि का ज्ञान हमारा सम्मान विधि का ज्ञान मुकदमों का अवसान जागरूक हो देश हमारा विधि का ज्ञान मिले अति न्यारा देश की रक्षा कौन करेगा विधि का ज्ञान करेगा युवा शक्ति भारत की शक्ति संविधान का सम्मान हमारा मान भारत माता की जय वंदे मातरम के तारों से संपूर्ण परिसर गूंज उठा
अंत में प्राधिकरण के सचिव अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रशांत कुमार सिंह ने छात्रों पर अध्यापकों एवं उपस्थित पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सभी लोगों को विधिक जागरूकता साक्षरता के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि केवल विधिक रूप से जागरूकता और विधिक साक्षरता से ही न्याय और संविधान की रक्षा होगी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा विधिक रूप से जागरूक लोगों और न्यायपालिका के द्वारा ही संभव है
कुलपति डॉक्टर वंदना सिंह वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा सबके लिए न्याय और सबको जागरुक होकर देश के होनहार कर्णधार बनने के लिए प्रेरित किया गया और छात्रों को भविष्य में विधि के क्षेत्र में उच्च पद पर जाने के लिए प्रेरित किया गया ।
इस रैली और विधिक जागरूकता साक्षरता तस्वीर को डॉक्टर विनोद कुमार आचार्य डॉक्टर वनिता सिंह डॉक्टर राजन तिवारी एवं अन्य प्राध्यापकों के द्वारा भी संबोधित किया गया इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा छात्रों को कलम और डायरी का वितरण भी किया गया
डॉ दिलीप कुमार सिंह डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल जनपद न्यायालय जौनपुर के द्वारा लोक अदालत डिफेंस सिस्टम मध्यस्थता तंत्र पैनल लेयर्स और पैरालीगल वॉलिंटियर्स के बारे में बताते हुए कहा गया कि 8 लाख आपराधिक मुकदमों का निस्तारण 3 वर्ष में डिफेंस सिस्टम के द्वारा किया गया है। जो एक कीर्तिमान है





