उप निरीक्षक गिरीश मिश्र के हाथ लगे दो शातिर चोर, डिग्गी से चोरी का मोबाईल तमंचा बरामद JAUNPUR CRIME
TAFTISH OF CRIME JAUNPUR जौनपुर। सरपतहां पुलिस ने मोटरसाइकिल की डिग्गी मे रखी मोबाइल फोन चोरी कर ले जाने वाले दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया है कब्जे से एक मोबाइल,एक तमंचा व एक कारतुस बरामद। जनपद जौनपुर के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में उप निरीक्षक गिरीश मिश्र हे0का0 राधेश्याम व हे0का0 सुबाष यादव व क्राइम टीम SI श्री चन्द्रमा पाण्डेय, SI राजेश कुमार पाण्डेय व थाना क्राइम टीम SI श्री सुरेश कुमार सिंह का0 अंकित राय व का0 पवन यादव के चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना अभियुक्त अक्षत सिंह S/O सत्य प्रकाश सिंह R/O भिखनापुर PS सरपतहांउम्र करीब 19 वर्ष जो जून को वादी के पाही पर से अज्ञात चोरो द्वारा वादी की मोटर साइकिल व मोटर साइकिल के डिग्गी के अन्दर रखी मोबाइल फोन को चोरी कर लेने के सम्बन्ध मे l
मु0अ0सं0 150/25 धारा 303 (2) बी0एन0एस0 दिनाँक 16.06. को पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 गिरिश मिश्र द्वारा की जा रही थी तीन जुलाई को को वादी की मोटसाईकिल अभियुक्त गण अक्षत सिंह S/O सत्य प्रकाश सिंह R/O भिखनापुर PS सरपतहां जनपद जौनपुर उम्र करीब 19 वर्ष 02.आनन्द दुबे पुत्र संतोष दुबे निवासी अहियाई थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर जो बेंचने के लिए जा रहा था कि भगासा सुईथाकला मार्ग छोटी नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर चोरी गयी मोटरसाईकिल बरामद कर धारा 317(2) बी.एन.एस. की बढ़ोतरी की गयी तथा अभियुक्त आनन्द दुबे पुत्र संतोष दुबे निवासी अहियाई थाना सरपतहां जनपद जौनपुर के पास से 01 अदद अबैध तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतुस .315 बोर बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध मे फर्द के आधार पर मु0अ0सं0 162/25 धारा 3/25 आर्मस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में उ0नि0 गिरिश मिश्र थाना सरपतहाँ SI चन्द्रमा पाण्डेय, SI राजेश कुमार पाण्डेय जौनपुर सुरेश कुमार सिंह ,का0 अंकित राय,का0 पवन यादव शामिल रहे l
यह भी पढ़े :JAUNPUR CRIME ,पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल