Friday, November 22, 2024
Homeन्यूज़शिक्षापूर्वांचल विश्वविद्यालय के 28वें दीक्षांत समारोह में सुरेश कुमार को मिला उपाधि

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 28वें दीक्षांत समारोह में सुरेश कुमार को मिला उपाधि

खेतासराय (जौनपुर) वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में विश्वविद्यालय का 28वां दीक्षांत समारोह रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर उत्तर-प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले स्नातक एवं स्नातकोत्तर मेधावियों को 96 स्वर्ण पदक प्रदान किए। वही 508 शोधार्थियों को पीएच.डी.की उपाधि प्रदान की गई। जिसमें स्थानीय कस्बा खेतासराय निवासी सुरेश कुमार को राजनीति विज्ञान में पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त हुआ। उन्होंने अपना शोधकार्य तिलकधारी सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर के राजनीति विज्ञान विभाग की विभागध्यक्ष एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. गीता यादव के निर्देशन में पूर्ण किया है। वर्तमान समय में टी.डी.पी.जी. कॉलेज जौनपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में विगत कई वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे है।

3

उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने मार्ग दर्शन डॉ. गीता यादव को देते हुए कहा कि इस मुकाम तक पहुँचने का गुरुजनों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन था, बिना गुरु के ज्ञान अधूरा है, गुरु ही आपको जीवन के अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। इसके अलावा उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा-दादी, माता-पिता, मामा-मामी और दोस्तों को दिया है। इस उपलब्धि के बाद लोग बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे है जिसमें मुख्य रूप से प्रधानाचार्य दिनेश कुमार गुप्ता, अस्सिस्टेंट प्रोफेसर राजबहादुर प्रजापति, असिस्टेंट प्रोफेसर सौरभ सिंह, प्रवक्ता रेखा यादव, पत्रकार अज़ीम सिद्दीकी, मनीष गुप्ता, अनूप गुप्ता, डा. मोहम्मद आज़म खान, डॉ. अमलेंद्र गुप्ता, कैप्टन राजेश यादव, इण्डेन गैस एजेंसी की संचालिका एडवोकेट कुसुम सिंह, कांग्रेस नेता अबसार कुरैशी, अन्नू, रोहित यादव, दिव्याश तिवारी आदि लोग ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments