राज्यस्तरीय बास्केटबॉल में द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र का हुआ सम्मान

अग्रिम उज्जवल भविष्य की कामना करता हुए दी शुभकामनाएं

खेतासराय (जौनपुर) क्षेत्र के सर्वोदय इण्टर कॉलेज खुदौली के छात्र आनन्द कुमार यादव ने राज्यस्तरीय विद्यालयी बास्केटबॉल प्रतियोगिता में वाराणसी मण्डल की ओर से खेलते हुए वाराणसी मण्डल के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त कर किया। जो विद्यालय सहित जनपद का नाम रोशन किया है। कॉलेज परिवार ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अग्रिम उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। सोमवार को विद्यालय पहुँचने पर उक्त छात्र को प्रधानाचार्य दिनेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में शिक्षकों ने स्वागत एवं अभिनंदन किया।

प्रधानाचार्य दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता कानपुर में 17-20 सितम्बर के मध्य आयोजित किया गया था। विद्यालय के छात्र आनन्द कुमार यादव का चयन मण्डलीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के आधार पर वाराणसी मण्डल टीम में हुआ था। वाराणसी मण्डल की ओर से खेलते हुए आनन्द कुमार यादव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य ने खेल शिक्षक मो. शरीफ को खेल के प्रति बच्चों के साथ समर्पित भाव से लगे रहने पर प्रशंसा करते हुए छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। इसी क्रम में नीट परीक्षा उत्तीर्ण छात्र अल्पेश सोनकर तथा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के 28वां दीक्षांत समारोह में डॉक्टर की उपाधि मिलने पर सुरेश कुमार कुमार को बधाई तथा शुभकामनाएं दिया। इस अवसर पर रेखा यादव, अच्छे लाल, केवल कमल, राजेश कुमार यादव, जयदेव पांडे, अनुराग कुमार यादव, अनिल कुमार यादव, अनिल कुमार सिंह, राजधारी, आशुतोश कुमार गुप्ता, अभिषेक मिश्रा, बृजेश कुमार, विकास कुमार पाल उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments