Monday, February 24, 2025
Homeन्यूज़शिक्षाविज्ञान प्रदर्शनी में अंशिका बिंद व श्रेया सिंह की टीम प्रथम

विज्ञान प्रदर्शनी में अंशिका बिंद व श्रेया सिंह की टीम प्रथम

प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

शाहगंज। तहसील क्षेत्र के खुटहन विकासखंड अंतर्गत सूर्यमणि चिल्ड्रन एकेडमी जगदीशपुर, पट्टी नरेंद्रपुर में छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाई। मुख्य अतिथि यूनियन बैंक आफ इंडिया पट्टी नरेंद्रपुर के शाखा प्रबंधक अमितेश जायसवाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलन एवं पूजा अर्चना करके किया कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया गया। छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों से प्रदर्शनी के बारे में जानकारी प्राप्त की ।लीडर अंशिका बिंद व श्रेया सिंह की टीम द्वारा प्रस्तुत किए गए मानव हृदय की संरचना के मॉडल को प्रथम, कंचन पाल की टीम द्वारा बनाए गए न्यूरॉन्स (तंत्रिका तंत्र) के मॉडल को द्वितीय तथा आईश्का सिंह की टीम द्वारा बनाए गए हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर जनरेटर (जल विद्युत ऊर्जा जनरेटर) पर आधारित मॉडल को तृतीय स्थान मिला।अतिथियों द्वारा स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि विज्ञान की प्रदर्शनी का आयोजन छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक समझ एवं दृष्टिकोण का विकास करता है। इससे न केवल वैज्ञानिक सोच विकसित होती है बल्कि कला एवं कौशल का भी विकास होता है।

jnp 3

उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन जरूर होने चाहिए क्योंकि यह वैज्ञानिक युग है। हमें विज्ञान के अनुसार अपनी दिनचर्या को अपने जीवन में शामिल करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि ग्राम विकास इंटर कॉलेज खुटहन के सेवानिवृत शिक्षक बृजभूषण मिश्र रहे।उन्होंने बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी की सराहना की।उन्होंने बच्चों और शिक्षकों के प्रयास की प्रशंसा की।प्रबंधक साकेत कुमार पांडेय ने अतिथियों एवं आगंतुकों का स्वागत करते हुए आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन किया।विज्ञान के शिक्षक हिमांशु सिंह की देखरेख एवं मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शनी लगाई गई जिसकी दर्शकों ने भूरि – भूरि प्रशंसा की। छात्रों द्वारा ज्वालामुखी, सौरमंडल,किडनी, सूक्ष्मदर्शी, रोबोट,मिसाइल व प्रकाश संश्लेषण पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किया गया। अध्यक्षता सेवानिवृत प्रधानाध्यापक अच्छेलाल सिंह व संचालन प्रदीप कुमार ने किया। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह पूर्व प्रधान,ओमप्रकाश तिवारी,देवेश उपाध्याय प्रबंधक ,सुरेश भास्कर, शुक्ला ,इंदल खरवार,मंगला प्रसाद बिंद,नरेंद्र मिश्रा सहित समस्त शिक्षक एवं गामान्य लोग मौजूद रहे।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments