JAUNPUR NEWS खेतासराय (जौनपुर) खेतासराय क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित कोतवालिया गाँव में गुरुवार को एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से श्रमिक की मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार उक्त गाँव निवासी इस्लाम का मकान निर्माण के लिए के दाढी को ठेका दिया था। ठेकेदार दीवार बनाने के बाद दीवार में सीढ़ी के सहारे पिलर ढाल रहा था।
यह भी पढ़े : Raja Ram Mohan Roy ने बड़े अधिकारी की नौकरी छोड़ दी थी,पत्रकारिता के लिए
जिसमें क्षेत्र के कनवरिया गाँव निवासी मेवालाल पुत्र रामनाथ (50 वर्ष) काम कर रहे थे तभी अचानक से दीवार गिरने से मेवालाल गम्भीर रूप घायल हो गए। आनन-फ़ानन घायलावस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पर ले गए जहाँ चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर घटना की जानकारी होने पर परिजनों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा और गाँव में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे बेटी वंदना, सुमन व बेटे धर्मेंद्र, जितेंद्र व विपिन को छोड़ गया। जिसमें वंदना की शादी हो गई। बड़े पुत्र धर्मेंद्र की शादी मई में होनी थी।