Home धर्म श्री रामचरितमानस की चौपाइयां आज भी प्रासंगिक: रमेश सिंह

श्री रामचरितमानस की चौपाइयां आज भी प्रासंगिक: रमेश सिंह

श्री रामचरितमानस की प्रत्येक चौपाई में मानव जीवन का मूल्य निहित:धर्मेंद्र कुमार सिंह

भेला -उधरनपुर मार्ग को जल्द बनवाने का दिया आश्वासन

सुईथाकला: शाहगंज। विकासखंड क्षेत्र के प्राचीन कोट मरी माई शक्ति धाम भेला,समोधपुर में समाजसेवी एवं उच्च न्यायालय प्रयागराज के अधिवक्ता धर्मेंद्र कुमार सिंह( पिंटू)के सौजन्य से सोमवार को श्री रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया। श्री रामचरितमानस पाठ के समाप्त होने के पश्चात एक वृहद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें करीब 2000 क्षेत्र वासियों ने प्रसाद ग्रहण किया।शाहगंज के विधायक रमेश सिंह ने शक्तिपीठ की देवी कोट मरी माई की चौखट पर मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया।दर्शन एवं पूजा अर्चना की। विधायक ने बहु प्रतीक्षित क्षेत्र वासियों की खुटहन- समोधपुर मार्ग से भेला -उधरनपुर मार्ग को जल्द बनवाने का आश्वासन दिया। यह मार्ग जौनपुर और सुल्तानपुर जनपद की सीमाओं को जोड़ता है। समीप वर्ती कई गांव के हजारों लोगों का आवागमन इस मार्ग से होने के कारण लोगों की नई सड़क बनवाने की लंबे समय से मांग थी।क्षेत्र की लोगों की आस्था का केंद्र होने के कारण विधायक ने मंदिर पर लाउडस्पीकर लगवाने का भरोसा दिलाया।

श्री सिंह ने आयोजक धर्मेंद्र कुमार सिंह पिंटू और सहयोगियों के द्वारा कार्यक्रम के भव्य आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि भगवान राम संपूर्ण मानव जाति के आदर्श हैं । उनका जीवन संपूर्ण मानव समाज के लिए अनुकरणीय है। मर्यादा पुरुषोत्तम द्वारा स्थापित आदर्श को आत्मसात करके हम अपने जीवन को खुशहाल एवं समृद्धशाली बना सकते हैं।पिंटू सिंह ने कार्यक्रम को सकुशल संपन्न बनाने में सहयोगियों और क्षेत्र वासियों के प्रति आभार जताया।उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने से मनुष्य को श्री रामचरितमानस की प्रत्येक चौपाई से जीवन के हर पहलू को जीने की सीख मिलती है।

उन्होंने कहा कि श्री रामचरितमानस की प्रत्येक चौपाई में मानव जीवन का मूल्य निहित है।भगवान श्री राम और माता सीता का जीवन मनुष्य को सही दिशा में जीने का मार्ग प्रशस्त करता है।इस अवसर पर स.जि.पं. रवींद्रनाथ बिंद, केसरी नंदन मिश्र( डब्बू )पूर्व प्रधान प्रमोद कुमार सिंह,उग्रसेन सिंह (राना),राजेंद्र प्रसाद तिवारी, सीताराम प्रजापति पूर्व प्रधान, मन्नर बिन्द,दयाराम प्रजापति,राजेश सिंह,दीपक सिंह सोमवंशी,विकास तिवारी,विष्णु प्रकाश तिवारी,मुन्ना तिवारी,दीपेंद्र प्रताप सिंह सोनू,पीयूष सिंह, प्रांजुल सिंह (शिवम),दिलीप प्रजापति,राकेश प्रजापति, सुरेश विश्वकर्मा,अंकित,अंकज तिवारी आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version