टैबलेट से छात्र छात्राऐ अर्जित करें तकनीकी जानकारी : राजीव कुमार सिंह
जौनपुर। सहकारी पीजी कॉलेज मिहरावा जौनपुर के तत्वावधान में बुधवार टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय प्रबंधक राजीव कुमार सिंह ने कहा कहा कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को तकनीकी ज्ञान में दक्ष करना है ।तकनीकी ज्ञान में दक्ष युवा नए भारत का निर्माण कर सकता है l हम सबको तकनीकी ज्ञान के दौर मे इसका सदुपयोग करने की जरूरत है तभी हम सफलता अर्जित कर पाएंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को आज के समय में इस योजना का सकारात्मक लाभ लेने की जरूरत है ।
हम आशा करते हैं कि हमारा कॉलेज नित नये ऊंचाइयों को छूएगा। आप तकनीकी ज्ञान में दक्ष होंगे तभी नए भारत के निर्माण के वाहक होंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ अरविंद सिंह ने कहा कि आप सभी इसकी अच्छाइयों को अपनाएंगे और ज्ञान की ज्योति जलाते हुए समाज को प्रकाशवान बनाएंगे और हमारा समाज एक तकनीकी ज्ञान में दक्ष समाज होगा। हम आशा करते हैं कि आने वाला कल आपका होगा। कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉ राज बहादुर यादव ने किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवम कर्मचारी उपस्थित होकर छात्रो को टैबलेट वितरण करने में सहयोग किए।