ध्रुव और प्रहलाद चरित्र सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध
शाहगंज जौनपुर। तहसील क्षेत्र के छताईं कला गांव में शीतला प्रसाद सिंह के निवास स्थान पर आयोजित सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन बुधवार को श्रीमद्भागवत कथा प्रवक्ता हिमेश शास्त्री जी महाराज ने ध्रुव चरित्र,प्रहलाद चरित्र,जड़ भरत चरित्र और नरसिंह अवतार का प्रेरक प्रसंग सुनाया।कृष्ण गोविंद, गोविंद गोपाला,भजो मुरली मनोहर नंदलाला।भक्तिमय गीत सुनकर लोग आध्यात्मिक आनंद में अपने आप को आनंदित महसूस करने लगे। भक्त ध्रुव और प्रह्लाद का प्रसंग सुनकर श्रोता भक्ति रस से अभिभूत हो उठे।भक्त ध्रुव और प्रह्लाद चरित्र की महत्ता प्रकट करते हुए शास्त्री जी ने कहा कि मानव जीवन अनमोल है।मनुष्य शरीर जीवन में बार-बार नहीं मिलता है।ध्रुव और प्रह्लाद के जीवन से हमें यही सीख मिलती है कि भक्ति की कोई उम्र और समय सीमा नहीं होती। प्रभु का आश्रय लेने वालों को भवसागर पार होने में कोई कठिनाई नहीं होती ।उन्होंने कहा कि जिसके ऊपर ईश्वर की कृपा होती है उसका कोई भी बाल बांका नहीं कर सकता।जब-जब भक्तों के ऊपर अन्याय- अत्याचार बढ़ा है तब – तब परमात्मा अपने भक्तों की रक्षा और दुष्टों का नाश करने के लिए इस धरती पर अवतार लेते हैं।
यहां तक कि जब अत्याचार की सीमा समाप्त हो जाती है तो कोई भी रूप ईश्वर को धारण करना पड़ता है। प्रहलाद की रक्षा के लिए नारायण को नरसिंह अवतार धारण करना पड़ा।भगवान अपने भक्तों पर अत्याचार कदापि सहन नहीं कर सकते।कृष्ण गोविंद, गोविंद गोपाला,भजो मुरली मनोहर नंदलाला।इस संसार में जो कुछ है सब नाशवान है इसलिए जीवन के रहते ईश्वर के भक्ति भजन में मनुष्य को समय देना चाहिए ।भागवत प्रवक्ता ने कहा कि मुख्य इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेंद्र खुटहन के ब्लॉक प्रमुख बृजेश कुमार यादव नरेंद्र उपाध्याय भाजपा नेता ,सत्येंद्र सिंह,नीतेन्द्र सिंह , संदीप सिंह, अजय सिंह, दीपक सिंह,चतुर्भुज सिंह,राजेश पासवान ,आनंद राजभर ,सतई यादव ,धीरेंद्र कुमार सिंह,अजय सिंह ,वीरेंद्र मौर्य ,पारस नाथ मौर्य, श्रीनाथ मौर्य, अमन सिंह ,प्रेम प्रकाश सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।