Tips given to students to avoid cyber fraud,JAUNPUR NEWS
- साइबर थाना द्वारा चलाया गया साइबर जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
JAUNPUR NEWS जौनपुर : पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक ,डा0 कौस्तुभ के निर्देशन में प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को साइबर जागरूकता अभियान चलाया जाता है, जिसके क्रम में आज दिनांक-05.02.2025 को थाना कोतवाली अन्तर्गत मो0 हसन पी0जी0 कॉलेज जौनपुर में आयोजित साइबर जागरूकता कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए के टिप्स दिए गए एवं साइबर फ्राड से सम्बन्धित शिकायत हेतु साइबर थाना जौनपुर एवं टोल फ्री नंबर-1930 पर सम्पर्क करने हेतु बताया गया। उक्त जागरूकता कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी सदर साइबर क्राइम, देवेश सिंह और निरीक्षक दिलीप सिंह प्रभारी साइबर क्राइम, आरक्षी संग्राम सिंह यादव साइबर थाना, उप निरीक्षक कंचन पाण्डेय चौकी प्रभारी शकरमंडी कोतवाली, कंप्यूटर ऑपरेटर नीरज शर्मा कोतवाली ,आरक्षी आनंद और आरक्षी सद्दाम थाना कोतवाली मौजूद रहें।