आदित्य प्रसाद उपाध्याय एडवोकेट के निधन पर श्रद्धांजलि सभा

0

JAUNPUR NEWS : सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था जज कॉलोनी जौनपुर के तत्वाधान में आदित्य प्रसाद उपाध्याय वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व महामंत्री कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के निधन पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। दीवानी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र नाथ उपाध्याय कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा वक्ताओं ने कहा कि वह एक विद्वान ईमानदार गरीबों की मदद करने वाले अधिवक्ता थे उनका पूरा जीवन सहजता सरलता व सादगी भरा था।

वह अपने वकालत के प्रति पूरी तरह ईमानदार व समर्पित थे । वह कानून के ज्ञाता थे। विद्वान अधिवक्ताओं में वह अंतिम कड़ी थे ।श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से माननीय गिरीश चंद यादव राज्यमंत्री युवा कल्याण एवं खेलकूद मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार पूर्व विधायक लालता प्रसाद यादव महामंत्री लाल बहादुर यादव महामंत्री अनिल सिंह पूर्व अध्यक्ष अामोद सिंहा, यू.पी. सिंह संतोष श्रीवास्तव जगन्नाथ तिवारी वीरेंद्र श्रीवास्तव कामरेड विजय प्रताप सिंह जयप्रकाश सिंह विनय सिंह बरजनाथ पाठक काली प्रसाद सिंह छोटे लाल यादव द्वारिका प्रसाद राव लालजीत चौहान समरजीत चौहान प्रबंधक संजय उपाध्याय देवानंद मिश्रा दिवेश उपाध्याय राकेश मिश्रा मंगला गुरु प्रबंधक दिनकर जी प्रदीप श्रीवास्तव राजकमल श्रीवास्तव वशिष्ठ नारायण शुक्ला वीरेंद्र तिवारी अनिल सिंह गिरीश श्रीवास्तव गिरीश विनोद उपाध्याय अजय उपाध्याय भारी संख्या में अधिवक्ता एवं जनमानस केnलोग मौजूद रहे।2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।कार्यक्रम के अंत में संजय उपाध्याय पूर्व अध्यक्ष बाल न्यायालय ने सभी के प्रतिआभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here