Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJAUNPUR खेतासराय:सड़क दुर्घटना में छात्र समेत 2 की मौत

JAUNPUR खेतासराय:सड़क दुर्घटना में छात्र समेत 2 की मौत

Two people including a student died in a road accident, one is in critical condition | jaunpur

  • जौनपुर-शाहगंज मार्ग पर मनेछा बाजार में हुआ हादसा,सड़क के किनारे खड़े डम्फर में बाइक की हुई टक्कर

JAUNPUR NEWS खेतासराय (जौनपुर) बीती रात स्थानीय थाना क्षेत्र के मनेछा स्थित रेस्टोरेंट के पास खड़े डम्फर से बाइक सवार की टक्कर में दो बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि तीसरे घायल का उपचार जिला के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।


जानकारी के अनुसार बीती रात थाना क्षेत्र के नौली गांव निवासी तीन युवक एक ही बाइक पर किसी बर्थ डे पार्टी में भाग लेने की बात कह कर घर से निकले थे। रात साढ़े दस बजे क्षेत्र के मनेछा बाजार में एक रेस्टोरेंट के पास खड़े डंपर से टकरा गए।


टक्कर से तीनों बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों को पी एच सी सोंधी पहुंचाया जहा चिकित्सक ने संतोष 28 पुत्र ललसू निवासी नौली तथा उज्ज्वल 16 पुत्र रतिलाल निवासी नौली को मृत घोषित कर दिया जबकि अनुराग 14 पुत्र राजेंद्र की हालत गम्भीर होने के कारण जिला अस्पताल रिफ़र कर दिया। घायल अनुराग 14 का उपचार सोमवार को जिला के एक निजी अस्पताल में गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है तथा अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर छानबीन कर रही है।


मृतक संतोष दो भाई तीन बहन में तीसरे नम्बर पर था। मृतक की पत्नी वंदना 25 का रो रो कर बुरा है। मृतक के दो वर्ष की पुत्री माएरा भी है। मृतक संतोष पेशे से पेंटर था। सोमवार को वह अपने काम पर दिल्ली जाने वाला था। मृतक उज्जवल 16 सर्वोदय इण्टर कालेज खुदौली में कक्षा दस का छात्र था। तीन भाइयों में दूसरे नम्बर पर था।इसी साल उसने दसवीं बोर्ड की परीक्षा दी थी।थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया दुर्घटना में मृत युवकों का पी एम कराया जा रहा है। अज्ञात वाहन के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments