Youth arrested with country-made pistol and cartridges | jaunpur crime
JAUNPUR CRIME NEWS : खेतासराय (जौनपुर) खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अनिल कुमार पाठक हमराह हेड कांस्टेबल राजकुमार यादव व अम्बिका यादव के साथ सोमवार को चेकिंग अभियान के तहत क्षेत्र में मामूर थे। पुलिस के मुताबिक साढ़े आठ बजे मुखबीर से सूचना मिली एक अभियुक्त कट्टा के साथ सैदगोरारी में मौजूद है। सूचना के बाद हरक्क्त में आयी पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचे गयी।
मुखबीर की निशानदेही पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मज़हरुद्दीन पुत्र निहालुद्दीन निवासी सैदगोरारी थाना खेतासराय। जिसके पास से 315 बोर का देशी तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ एससीएसटी एक्ट और आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज है। थाने लाकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया।