#UP STF arrested Mukhtar Ansari Shahabuddin’s contract killer PANKAJ YADAV In gorakhapur
गोरखपुर: UP STF डीके शाही की टीम को मिली बड़ी सफलता मुख्तार अंसारी शहाबुद्दीन समेत तमाम गैंग के लिए भाड़े पर काम करने वाले कॉन्ट्रेक्ट किलर पंकज यादव मुठभेड़ में गिरफ्तार , मुख्तार अंसारी, शहाबुद्दीन के लिए काम करने वाला कॉन्ट्रेक्ट किलर पंकज यादव पुलिस मुठभेड़ में घायल
आज बुधवार को गोरखपुर को मिली बड़ी सफलता मुख्तार अंसारी, शहाबुद्दीन समेत अन्य गिरोह के लिए भाड़े पर हत्या करने वाला कांट्रैक्ट किलर था एक लाख का इनामी कांट्रैक्ट किलर पंकज यादव एसटीएफ के मुठभेड़ में गोली से हुआ घायल आज एसटीएफ गोरखपुर को मिली एक बड़ी सफलता । जनपद- मथुरा के थाना फरह क्षेत्र में लगभग 5.20 बजे मुख्तार अंसारी एवम् बिहार के माफिया शहाबुद्दीन और अन्य गिरोहों के लिए भाड़े पर हत्या करने वाला कॉंट्रैक्ट किलर एवं मन्ना सिंह हत्याकांड के मुख्य गवाह एवं उसके पुलिस सुरक्षा कर्मी की सनसनीखेज हत्या करने वाला व 1 लाख का इनामी बदमाश व 3 दर्जन से अधिक आपराधिक इतिहास पंकज यादव निवासीं ग्राम तहिरापुर थाना रानीपुर जनपद मऊ डी के शाही एवं एसटीएफ गोरखपुर की टीम से मुठभेड़ मे घायल हुआ। जिसे तत्काल चिकित्सा हेतु नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। मौके से एक अदद पिस्टल 32 बोर व 1 अदद रिवॉल्वर 1 दोपहिया गाड़ी बरामद हुआ है। मौक़े से एक भियुक्त भागने में सफल रहे हैं जिनकी तलाश पुलिस आस पास के थाना क्षेत्रों में कर रही है।