Thursday, December 12, 2024
Homeक्राइमATM बदलकर लोगों को चूना लगाने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार 

ATM बदलकर लोगों को चूना लगाने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार 

JAUNPUR CRIME जौनपुर। बक्सा थाने की पुलिस ने ATM बदलकर लोगों का पैसा निकालने वाले शातिर अभियुक्त को  गिरफ्तार किया है  कब्जे से अलग अलग बैंक के 20 एटीएम कार्ड व एक बिना नम्बर प्लेट की बुलेट मोटर साइकिल भी बरामद हुई  है जौनपुर पुलिस के अनुशार आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत बैंक एवं वित्तिय संस्थानों पर सदिग्धों व्यक्तियों/वाहन की सघन चेंकिग, एवं क्षेत्र के वारण्टी वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व उप निरीक्षक विजय यादव सिपाहियों  के साथ थाना क्षेत्र के नौपेडवा बाजार में वित्तिय संस्थानों एवं बैंको की चेकिंग कर रहे थे तभी मुकबीर की  सूचना दिया कि एक व्यक्ति  जनता के भोले भाले लोगो से ए.टी.एम. बदलकर उनका पैसा निकाल लेता है, स्टेट बैंक आफ इंडिया के ए.टी.एम नौपेडवा के पास लोगो के ए.टी.एम. बदलकर पैसा निकालने के फिराक मे पास खडा है।

मुखबीर की सूचना थानाध्यक्ष मय पुलिस फोर्स के नौपेडवा स्टेट बैंक एटीएम मशीन के पास पहुचने वाला ही था कि एटीएम फ्राड करने वाला व्यक्ति पुलिस को देखते ही बिना नम्बर प्लेट की बुलेट मोटरसायिकल स्टार्ट कर भागने का प्रयास किया जिसे हमराही पुलिस फोर्स की सहायता से पकड लिया गया। पकडे गये व्यक्ति से तलाशी ली गयी तो 20 ATM कार्ड अलग अलग बैंक के बरामद हुए एवं मोटर साइकिल की चेंकिग गयी तो इंजन व चेचिस न0 खुरचा हुआ था, नम्बर प्लेट अस्पष्ट था। पूछताछ के दौरान ग्राम नेवादाकाजी थाना बक्सा के निवासी आलम पुत्र अब्बास ने आकर ATM फ्राड करने वाले व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए बताया कि साहब कल इसी ने मेरे नये ए.टी.एम. का पिन सेट करने के बहाने मेरा एटीएम बदल लिया है, पकडे गये व्यक्ति विपिन यादव पुत्र गंगा यादव निवासी नसरत ताल टिसौरा माफी पोस्ट बरहलगंज थाना जहानागंज जिला आजमगढ़ को दिनांक-14.03.2024 को हिरासत पुलिस में लिया गया व अभियुक्त विपिन उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 70/2024 धारा 419/420467/468/471 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

यह भी पढ़े : जौनपुर लोकसभा सदर सीट पर सपा निर्विवाद चेहरे पर लगा सकती हैं दाव

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments