जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में बीती रात हुई पुलिस मुठभेड़ में शातिर अभियुक्त मोहम्मद उमर गिरफ्तार कब्जे से एक मोटरसाइकिल बिना नंबर की,एक देशी तमंचा मय एक जिन्दा कारतुस चेम्बर मे फंस हुआ 315 बोर, एक खोखा कारतुस व एक मिस बरामद ।
बीती रात्रि में विथर मोड़ के पास सघन वाहन संदिग्धों की चेकिंग की जा रही थी मुखबिर खास की सूचना की एक मोटर साइकिल से दो व्यक्ति आजमगढ़ से जौनपुर की तरफ आ रहे हैं जो नशीला मादक पदार्थ की तस्करी करते हैं मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर में हमराही कर्मचारीगण के लिलहा मोड़ के पास खड़े थे की आजमगढ़ की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। मोटरसाइकिल नजदीक आने पर थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर में हमराही कर्मचारीगण द्वारा टार्च की रोशनी से रुकवाने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति अपने आप को घिरता देख तेज गति से भगाना चाहे जिससे मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गई तथा पुलिस मुठभेड़ एक बदमाश वहाँ से बच कर भाग गया ।
दूसरे बदमाश को ललकारते हुए पुलिस बल द्वारा आत्मसमर्पण करने के लिये कहा गया तो बदमाश द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से एक फायर कर दिया गया । पुलिस टीम द्वारा बदमाश को आत्मसमर्पण करने के लिए बार बार कहा गया लेकिन इसी दौरान बदमाश पुनः अपना असलहा लोड करने लगा कि आत्मरक्षा में उक्त बदमाश को पकड़ने की नियत से थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर द्वारा फायर किया गया,जिससे एक गोली बदमाश के पैर में लगी वह घायल हो गया, जिसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो अपना नाम मोहम्मद उमर उर्फ उमर खान पुत्र सुहेल अहमद निवासी चोरसंड थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर बताया।
यह भी पढ़े : विद्युत सघन अभियान में 14 लोगों पर मुकदमा
यह भी पढ़े : SHIKSHA MITRA: शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ाएगी यूपी सरकार