Thursday, December 12, 2024
Homeक्राइमविद्युत सघन अभियान में 14 लोगों पर मुकदमा

विद्युत सघन अभियान में 14 लोगों पर मुकदमा

खेतासराय में चला विद्युत सघन अभियान,14 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

120 बड़े बकायेदारों के काटे गए कनेक्शन

खेतासराय (जौनपुर)  खेतासराय कस्बा में बिजली विभाग द्वारा सघटन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एक-एक कनेक्शन को बारीकी से चेकिंग कर बड़े बकायेदारों को कनेक्शन काट दिया गया। वही बकायेदारों से लाखों रुपये जमा कराया। जिससे हडकम्प मचा रहा।अधिशासी अभियंता विद्युत खण्ड शाहगंज सन्तोष कुमार मिश्रा ने बताया कि विस्तृत सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिए चार टीमें गठित की गई है। प्रत्येक टीम में बीस-बीस विद्युतकर्मी शामिल है। जिसका नेतृत्व उपखण्ड अधिकारी कर रहे है। खेतासराय उपखण्ड विनोद कुमार, उपखण्ड शाहगंज धर्मेंद्र कुमार, सुइथाकला सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में दो दिवसीय सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।

जिसमें मंगलवार को पहले दिन अवर अभियंता संजय लाल प्रजापति खेतासराय में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान हडकम्प मचा रहा। उक्त अधिशासी अभियंता श्री मिश्रा ने बताया कि इस दौरान 400 कनेक्शन चेकिंग किया गया। जिसमें से 120 बड़े बकायेदारों का लाइन काटी गई और 14 उपभोक्ताओं के खिलाफ मीटर बाईपास करने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। वही बिजली उपभोक्ताओं का बकाया कुल 4.50 लाख रुपये जमा कराया, 34 लोगों का विद्युत भर बढाया गया, 50 उपभोक्ताओं का मीटर बाहर कराया गया। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील किया है कि बिजली बिल बकाया समय से जमा करें और मीटर से छेड़छाड़ न करें यदि बाईपास करने की कोशिश की गई को विद्युत चोरी का प्राथमिकी दर्ज कराया जाएगा।

यह भी पढ़े : SHIKSHA MITRA: शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ाएगी यूपी सरकार

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments