Home क्राइम खुटहन के पटैला गाँव में JCB से तालाब खुदाई कराए जाने का विडियो वायरल ...

खुटहन के पटैला गाँव में JCB से तालाब खुदाई कराए जाने का विडियो वायरल    

0
खुटहन के पटैला गाँव में JCB से तालाब खुदाई कराए जाने का विडियो वायरल    

जौनपुर (खुटहन) खुटहन के पटैला गाँव बाजार में स्थित एक तालाब का सुंदरीकरण ग्राम प्रधान व विकास अधिकारी की मिली भगत से JCB कराया जा रहा है जिसका विडियो सोशलमीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है इस सम्बन्ध में पुछे जाने पर ग्राम प्रधान द्वारा बात को गोल गोल घुमाया गया उपजिलाधिकारी शाहगंज ने बताया की मामले की जानकारी हुई है जांच कर उक्त के खिलाफ कार्रवाई होगी l

खुटहन में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के उपर सहकारी समिति में अध्यक्ष पद पर रहने का लगा आरोप

विकास खण्ड बदलापुर गाँव रामनगर निवासी एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है पटैला गाँव निवासी अनिता निगम पत्नी मया शंकर निगम आगन बाड़ी कार्यकत्री के पद पर रहते हुए सरकारी क्रय विक्रय समिति खुटहन में अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं जबकि शासन के द्वारा एक पद पर ही कार्य कर सकतीं है रामनगर निवासी स्याम पुत्र जिलेदार ने बताया कि इस मामले को कयी बार शासन प्रशासन से अवगत कराया गया लेकर उक्त के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की गई

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version