Saturday, December 21, 2024
HomePoliticsआम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष बने विनोद यादव 

आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष बने विनोद यादव 

जौनपुर। आम आदमी पार्टी ने नगर इकाई का गठन करते हुए विनोद यादव कोअपना नगर अध्यक्ष बनाया है। विनोद यादव अपने दर्जनों समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी के जिलाध्यक्ष राम रतन विश्वकर्मा ने सदस्यता दिलाते हुए यह बताया कि विनोद यादव आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  और उत्तर प्रदेश के प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह के विचारों से प्रभावित होकर आज आम आदमी पार्टी में सम्मिलित हो रहे हैं उनके साथ उनके दर्जनों समर्थक भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं। हम आप सभी का अपने परिवार में स्वागत करते हैं साथ ही विनोद यादव को नगर अध्यक्ष का दायित्व प्रदान किया गया और यह निर्देशित किया गया कि वह अपनी नगर इकाई का गठन एक सप्ताह के भीतर कर लें। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष विनोद यादव ने कहा कि पूरे देश में आम आदमी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो जाति और धर्म से ऊपर उठकर मुद्दों की राजनीति करती है। सामाजिक न्याय की स्थापना पर बल देती है तथा दलितों,पिछड़ो, अल्पसंख्यकों,वंचितों और शोषितों के साथ खड़ी होती है।

दिल्ली और पंजाब में जिस तरह से आम आदमी पार्टी ने लोगों को फ्री बिजली, फ्री पानी ,गरीबों के लिए अच्छे सरकारी स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा, बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा, युवाओं के लिए रोजगार जैसे सफल कार्यक्रम चलाएं हैं उससे प्रभावित होकर मैं और मेरे समर्थक आज आम आदमी पार्टी परिवार का हिस्सा बन रहे हैं। पूर्व खंड पंचायत सदस्य तेज बहादुर यादव भी पंकज सिंह सहित अपने कई समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।तेज बहादुर यादव ने कहा कि भारतीय राजनीति में आम आदमी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसके नेता जो कहते हैं वह करते हैं। आज भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए ईडी, सीबीआई का दुरुपयोग कर फर्जी मुकदमे लगाकर षड्यंत्र कर शीर्ष नेताओं को जेल में डाल रही है, फिर भी आम आदमी पार्टी के नेता ना तो भारतीय जनता पार्टी के सामने घुटने टेके और ना ही उनके सामने झुके। मैं ऐसे ईमानदार नेताओं को सैल्यूट करता हूं और उनसे कहना चाहता हूं कि उनकी इस लड़ाई में हम सभी उनके साथ हैं और जिस तरीके से दिल्ली और पंजाब में हमने सरकार बनाई है उसी तरीके से उत्तर प्रदेश और पूरे देश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाकर बाबा साहब के सपनों का साकार करेंगे और भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाएंगे। उनके साथ पार्टी की सदस्यता लेने वालों में रामाश्रय मौर्य ब्रजेश कश्यप सतीश यादव अभिषेक श्रीवास्तव अजीत मौर्य उदरेश यादव आदि प्रमुख रूप से रहे।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments