A moving Volvo bus going from Delhi to Varanasi caught fire,jaunpur news
JAUNPUR NEWS :दिल्ली से वाराणसी जा रही वोल्वो बस में लगी आग यूपी के जौनपुर में बड़ा हादसा होते होते बच गया सिकरारा थाना क्षेत्र के प्रतापगंज बाजार के पास आज दोपहर वोल्वो टूरिस्ट बस में अचानक आग, लग गई बस में कुल 14 यात्री सवार थे ।
प्राप्त जानकारी के अनुशार प्रतापगंज बाजार में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दिल्ली से वाराणसी जा रही एक टूरिस्ट बस में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि बस के डीजल टैंक में रिसाव के कारण आग लगी।देखते ही देखते पूरी बस आग का गोला बन गई।और जलकर राख हो गई बस में सवार सभी 14 यात्रियों ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई।हालांकि आग की लपटें इतनी विकराल थीं कि सड़क किनारे स्थित एक गुमटी की दुकान भी उसकी चपेट में आ गई और जलकर राख हो गई।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों की मदद से आग पर पाया काबू ।इस दुर्घटना के विषय पर क्षेत्राधिकारी सदर परमानंद कुशवाहा ने बताया कि वॉल्वो बस एक बस दिल्ली से वाराणसी जा रही थी प्रताप गंज बाजार के पास 11 :30 पर आग लग गई किसी के हताहत की सूचना नही है। आग किस लिए लगीं उसकी अभी जाँच की जा रही है।