Weather There will be heavy rain in the districts around Jaunpur till July 17
Weather UPDATE JAUNPUR : जौनपुर मौसम की चेतावनी 15 जुलाई से 17 जुलाई तक मूसलाधार गरज चमक वज्रपात और बिजली एवं वारिद माला अद्भुत दृश्य के साथ तेज हवाएं आंधी तूफान बवंडर झंझावात संभावना है सावधान रहे सुरक्षित रहे इस कालखंड में जौनपुर आसपास 200 से लेकर 300 मिली लीटर बारिश होगा और सुख पूरी तरह समाप्त हो जाएगा अंतराल लेकर पूरे जुलाई पर वर्ष जारी रहेगी लेकिन बीच-बीच में तेज धूप और सूखा वाला भी दिन रहेगा आजकल अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा हल्की उमस के बावजूद मौसम बहुत सुहावना रहेगा दिन भर रात भर कुछ अंतराल के बाद वर्षा होगी जो 100 किलोमीटर से अधिक होगी l

कल का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा कल भी तेज भयानक वर्षा वज्रपात झंझावात और विद्युत की गरज चमक के साथ विद्यमान रहेगी जार और असली सावन का मौसम रहेगा वायु गुणवत्ता सूचकांक 50000 के बीच हवा की गति 10 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच दिशा उत्तरी पूर्वी पूर्वी रहेगी वायु प्रदूषण कम रहेगा l
सावन के बारे में कहावत है सावन की तो बात निराली चारों तरफ बिछी हरियाली। इस तरह का मौसम केवल जौनपुर वाराणसी दीनदयाल नगर गाजीपुर देवरिया बस्ती भोजपुर नगर सिद्धार्थ नगर अयोध्या बलिया कुशीनगर गोरखपुर आजमगढ़ अकबरपुर अंबेडकर नगर गरबा सुल्तानपुर प्रतापगढ़ प्रयागराज मिर्जापुर चंदौली भदोही सोनभद्र ही नहीं संपूर्ण उत्तर दक्षिण पूर्व पश्चिम मध्य भारत में जारी रहेगी l

डॉ दिलीप कुमार सिंह डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल मौसम वैज्ञानिक ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर l