बिमार बुजुर्ग कोटेदार द्वारा राशन वितरण में देरी तो लोग करने लगे हंगामा
खुटहन (जौनपुर) काजी शाहपुर ( जौकाबाद) गांव के चंद लोगों का कोटेदार के खिलाफ नारेबाजी करने का एक विडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा हैजिसमें ग्रामीण पिछले माह का राशन न देने का आरोप लगा रहे हैं मामले को लेकर मिडिया जब गांव पहुंची तो बुजुर्ग कोटेदार फटी बनियान पहने अपने चारपाई पर बैठ खांस रहा थाकिसी तरह लाठी का सहारा लेकर खडा हुआ पुछने पर बुजुर्ग कोटेदार आधार पासवान ने बताया कि पिछले माह से मैं बिमार चल रहा हूं जिसके कारण देरी हुई वहीं राशन लेने आए ग्रामीणों ने बताया कि राशन ठीक-ठाक बांटते हैं अस्वस्थ होने के कारण राशन वितरण में देरी हुई है l
यह भी पढ़े : RAPE UPDATE:जौनपुर की छात्रा से गैंगरेप की खबर झूठी