मतदाता जागरूकता के लिए,जौनपुर में महिलाएं निकालेंगी स्कूटी रैली     

मतदाता जागरूकता के लिए,जौनपुर में महिलाएं निकालेंगी स्कूटी रैली     
Lok Sabha election related Main points

जौनपुर:मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत 28 मार्च को महिला स्कूटी रैली निकलेगी। इस अवसर पर डा गोरखनाथ पटेल ने बताया कि गुरुवार 28  मार्च को महिला मतदाता जागरूकता रैली इंग्लिश क्लब जफराबाद रोड से प्रातः 10 बजे शुरू होकर नगर का भ्रमण करते हुए शाही किला तक जायेगी।उन्होंने बताया कि एक अप्रैल को सभी परिषदीय विद्यालयों से नामांकन हेतु रैली निकाली जाएगी इसीके साथ मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली जायेगी। तथा बताया कि ब्लाक वार एक साथ सभी विद्यालयों पर चुनावी पाठशाला लगेगी जिसका की सभी ब्लाकों का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। बूथ स्तर व सभी विद्यालयों पर गांवों में चुनाव पाठशाला लगाकर वोटरों को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाते हुए 25 मई को मतदान करने के लिए जागरुक करना है।

शिक्षक,शिक्षामित्र  विद्यार्थियों, अभिभावकों व आसपास के वोटरों को वोट बनवाने से जुड़ी सभी प्रक्रिया बताए और वोटरों को वोट डालने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि विद्यालयों पर होने वाली शिक्षक संकुल बैठक, अभिभावक शिक्षक बैठक, माता उन्मुखीकरण बैठकों में भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाये और लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक करें।इस अवसर पर उपस्थित लोगों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मतदान करने की शपथ दिलाई।इस अवसर पर डीसी प्रशिक्षण विशाल उपाध्याय, डी सी एमआईएस दुर्गेश पटेल, खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहगंज अमरदीप जायसवाल, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, एआरपी राजीव सिंह, डीसी बालिका शिक्षा शोभा तिवारी, डीसी एमडीएम अरुण मौर्य, डीसी सामुदायिक सतेन्द्र गुप्ता, इन्दु प्रकाश यादव, अजय यादव, संतोष अग्रहरि, राम अधीन आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : 11072 कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन में बम खोजती रही पुलिस,यात्री रहे हलकान