Tuesday, March 11, 2025
Homeस्वास्थ्यHEALTH & FITNESSयोग स्वयं एवं समाज के लिए" लाभदायक

योग स्वयं एवं समाज के लिए” लाभदायक

जौनपुर : सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था विजय केपीएलडी स्पोर्ट्स एकैडमी द्वारा कलेक्ट्रेट केंपस एवं टीडी कॉलेज में संयुक्त रूप से दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस योग सप्ताह 15 जून से 21 जून तक शिविर का आयोजन किया गया। “योग स्वयं एवं समाज के लिए” कार्यक्रम का शुभारंभ इंजीनियर काशीनाथ ने दीप प्रज्वलित कर किया। कमला जीवन शर्मा ने कहा कि योग से चित्त की वृत्तियों का निरोध होता है।

उक्त अवसर पर विजय राज यादव विकास यादव ट्रेनर अंकित अस्थाना माला यादव ट्रेनर एवं नवीन चंद्र श्रीवास्तव शरद कुमार श्रीवास्तव वीरेंद्र बहादुर सिंह वन विभाग कार्यक्रम में सहभागी रहे। पूर्व अध्यक्ष चाइल्ड वेलफेयर कमेटी संजय उपाध्याय ने कहा कि योग शिविर का आयोजन जनमानस के स्वास्थ्य को देखते हुए सतत् अभियान चलता रहेगा आप सबके सहयोग के लिए आभार।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments