#Young correspondent Manish Yadav honored in Lucknow
खेतासराय (जौनपुर) यदि मन में कुछ कर जाने की शौक बुलन्द हो तो उसे आसानी से किया जा सकता है और उस मुकाम तक पहुँच सकते है, जिसको आपने सपनों में नहीं सोचा होगा। ऐसा ही कुछ सपना सजोकर रखें खेतासराय थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गाँव निवासी मनीष यादव ने अपनी मेहनत के दम पर सपनों को साकार कर रहे है, कम समय में पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा तो वह मुकाम भी जल्द हासिल हो गया, जिसको लोगों की तलाश होती है। प्रदेश के राजधानी में आयोजित पत्रकार सम्मानित समारोह कार्यक्रम में मनीष यादव को मेडल और प्रशस्ति-पत्र के माध्यम से सम्मानित किया गया। पत्रकार एसोसिएशन लाइव टी.वी. एक्सप्रेस न्यूज मीडिया के तरफ से पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें उक्त एजेंसी में काम करने वाले टॉप जिला संवाददाताओं को आमंत्रित किया गया था। जिसमें उनको मेडल और प्रशस्ति-पत्र के माध्यम से सम्मानित कर हौसला बढ़ाया।
जिसके क्रम में जनपद जौनपुर से लाइव टी.वी. एक्सप्रेस के जिला संवाददाता मनीष यादव को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके निष्पक्ष और निडरता के साथ जीरो ग्राउंड की रिपोर्टिंग के आधार पर प्राप्त हुआ। जिससे बधाई एवं शुभकामनाओं देने वालों का सिलसिला जारी है। उन्होंने बताया कि यदि आप शुरू में किसी क्षेत्र में काम करने की शुरुआत करेंगे तो बेहद चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन यदि आपके पास हौसला और करने की जज्बा हो तो सब कुछ पीछे छूट जाता है। इस दौरान लोग आपकी तारीफ और हतोत्साहित दोनों करेंगे, लेकिन इससे घबराने के जरूरत नहीं है। आप अपने लक्ष्य पर ध्यान देते हुए काम करें, समाज में आप बेहतर कार्य करेंगे तो स्वाभाविक है समाज आपको अपने पलको पर बैठाएगा। अंत में उन्होंने यहाँ तक पहुँचने में सहयोग और हौसला देने वालों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ. आज़म, भाजपा नेता मनीष गुप्ता, राजेश यादव, विनोद मिश्रा, मोहम्मद असलम खान, अबसार कुरैशी, जीशान खान, जाकिर, ओबैदुल्लाह खान समेत आदि लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।