Tuesday, July 15, 2025
Homeक्राइमJAUNPUR CRIME: जौनपुर के आधा दर्जन हिस्ट्रीशीटरो को सुनाई गई सजा 

JAUNPUR CRIME: जौनपुर के आधा दर्जन हिस्ट्रीशीटरो को सुनाई गई सजा 

#JAUNPUR CRIME: Half a dozen history-sheeters of Jaunpur sentenced

CRIME NEWS JAUNPUR जौनपुर : पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के अन्तर्गत  जनपदीय पुलिस/मानिटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी एवं सम्यक कार्यवाही के परिणामस्वरुप जनपद जौनपुर के विभिन्न थानों के आधादर्जन  हिस्ट्रीशीटरों को न्यायालय द्वारा दण्डित किया गया। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन कन्विक्शन” के अन्तर्गत   पुलिस अधीक्षक  के कुशल निर्देशन,अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण महोदय के कुशल नेतृत्व, क्षेत्राधिकारी महोदय के निकट पर्यवेक्षण में मानिटरिंग सेल, पैरोकार एवं कोर्ट मोहर्रिर द्वारा अभियोजन अधिकारीगण से समन्वय स्थापित कर प्रभावी पैरवी एवं सम्यक कार्यवाही के परिणामस्वरुप जनपद जौनपुर के विभिन्न थानों के 06 हिस्ट्रीशीटरों को  न्यायालय द्वारा सजा सुनायी गयी।

दण्डित अभियुक्तों के नाम पते पर नजर डाले तो ,जय प्रताप सिंह उर्फ डब्बू सिंह पुत्र स्व0 राणा प्रताप सिंह नि0-अहमदपुर थाना जफराबाद, का निवासी है 2-मो0 फैसल उर्फ भइया पुत्र सलामू नि0-मीरमस्त थाना कोतवाली, जौनपुर।3-शनि उर्फ रजनीश सिंह पुत्र राजभान सिंह,4- तुफानी सिंह पुत्र विरेन्द्र सिंह,5-सुजीत सिंह पुत्र शेर बहादुर सिंह नि0गण- डालूपुर थाना सुजानगंज, जौनपुर।6- अनुज पाण्डेय  पुत्र रमाकान्त पाण्डेय नि0 पतहना थाना सुजानगंज का रहने वाला है l

JAUNPUR CRIME

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments