जौनपुर :नेवढिया थाना क्षेत्र के लक्खापुर ग्राम निवासी हौसला प्रसाद प्रजापति उम्र 38 वर्ष पुत्र ब्रह्मदेव शनिवार की रात शराब के नशे में किसी बात से नाराज होकर अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया और गंभीर रूप से झुलस गया परीजन जिन्होंने देखा तो किसी तरह झूलश रहे व्यक्ति के ऊपर पानी डालकर आग बुझाया 108 द्वारा जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों की मानो तो 80 प्रतिशत झूलश गया है उसका उपचार जिला अस्पताल मे चल रहा है हालत गंभीर बनी हुई है l