JAUNPUR :आयुष यादव पुत्र बाला लखन्दर ,अपने तीन साथियों के साथ गिरफ्तार

तमंचे के साथ तीन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

JAUNPUR CRIME जौनपुर 08 अप्रैल 2024। सरायख्वाजा थाना अंतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान तीन शातिर अपराधी को एक तमंचा व जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार मुखबिर के द्वारा मिली सुचना पर सरायख्वाजा थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा व उप निरीक्षक गिरीश मिश्र ने पुलिस टीम के साथ हे0का0 राबिन यादव, हे0का0 मनीष सिंह का0 कृष्ण कुमार का० बिपिन यादव, का० रविशंकर शाह व का० मिथिलेश ने बैजारामपुर में संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान तीन शातिर अपराधी को एक तमंचा व जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

आयुष (26) वर्ष पुत्र बालालखेन्द्र निवासी सिटी स्टेशन लाईन बाजार थाना , राजन यादव 20 (वर्ष)पुत्र महावीर यादव निवासी अलहदिया थाना तेजीबाजार, आशीष उर्फ अंगद 23( वर्ष) पुत्र कृपाशंकर निवासी खुसहपुर थाना बक्शा जौनपुर के कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतुस दो मोटर साइकिल बरामद हुई जिसे गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई हेतु न्यायालय भेज दिया गया