फेसबुक ,इन्स्टाग्राम ,वाटस्एप्पके माध्यम से लड़कियों के फर्जी नाम व फोटो का इस्तेमाल करने वाले युवकों को पुलिस किया गिरफ्तार
मुंगराबादशाहपुर [जौनपुर ] फेसबुक,इन्स्टाग्राम ,वाटस्एप्प के माध्यम से लड़कियों के फर्जी नाम व फोटो का इस्तेमाल कर लोगो के साथ ठगी करने वाले शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है। नगर के एक स्कूल के पास बच्चियो को उनके अधिकारो सुरक्षा व बचाव के संबंध मे जागरूक किया जा रहा था कि तभी मुखबिर से सूचना मिली नगर के जंघई रोड पर ब्लाक के पास एक लाल रंग की कार खडी़ है जिसमे चार पाँच लड़के है जो रुपये कमाने के के लिए फेसबुक ,इन्स्टाग्राम वाटस्एप्प आदि के माध्यम से लड़कियों के फर्जी नाम व फोटो का इस्तेमाल करके फर्जी आईडी बनाकर लोगो को बेवकूफ बनाकर ठगी कर रहे है । सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संतोष पाठक अपने मातहतों को लेकर मौके पर पहुंच कर चौकी प्रभारी सतहरिया गंगा सागर मिश्रा को अवगत कराते हुए तत्काल ब्लाक के पास आने के लिए कहा गया।
ब्लाक के पास पंहुचे तो सामने खड़ी लाल रंग की चार पहिया कार दिखाई दी।इसी दौरान उपनिरीक्षक गंगा सागर मिश्रा मय फोर्स कांस्टेबल दिनेश सोनकर के साथ आ गये।कार का गेट खुलवा कर देखा गया तो गाड़ी में ठग बैठकर मोबाइल चला रहे है थे जैसे ही पुलिस वालो को देखा सक पकाने लगे।यहाँ खड़े होने का उद्देश्य पूछा गया तो कुछ स्पष्ट नही बता रहे थे। कड़ाई से पूछा गया तो बताया कि रुपये कमाने के उद्देश्य से राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ आदि जगहो से फर्जी सिम प्राप्त कर लेते है और इन्ही नम्बरो से लड़की के नाम से फर्जी फेसबुक ,इन्स्टाग्राम ,वाटस्एप्प आदि के माध्यम से लड़कियों के फर्जी नाम व फोटो का इस्तेमाल करके फर्जी आईडी बनायी जाती है।उक्त फर्जी आईडी पर लड़कियों के नाम का इस्तेमाल करके फेसबुक इस्टाग्राम आन-लाइन सुन्दर लड़कियो की अश्लील व प्राइवेट फोटो को चुराकर फेक आईडी बनायी जाती है तथा नवयुवको को अपने जाल में फँसाकर ठगी करने के लिये फेक फेसबुक, इन्स्टाग्राम आईडी पर लड़कियों की अश्लील प्राइवेट फोटो पोस्ट की जाती है।फर्जी आईडी से ठगी करने के उद्देश्य से लोगो को फ्रेन्ड रिक्वेस्ट हम लोगो द्वारा भेजा जाता है । फ्रैन्ड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होने पर या मैसेज प्राप्त होने पर लोगो को मैसेज/काल के माध्यम से लड़कियों से सेक्स करने व विडीयो काल के लिये मनपसंद लडकियों की फोटो दिखाए जाते थे ।
वाट्सएप्प नम्बरो पर हम लोगो द्वारा लोगो को उनकी लोकेशन व लड़कियों की प्राइवेट अश्लील तस्वीरे व विडीयो भेजकर ब्लैकमेल कर ठगी की जाती है। पुलिस ने कार से रिशांत मिश्रा निवासी पतईया थाना सराय ममरेज प्रयागराज,वेद प्रकाश पाण्डेय निवासी अरका करारी कौशांबी प्रयागराज, विशेष जायसवाल निवासी देवरी थाना हालिया मिर्ज़ापुर,सौरभ यादव निवासी बाघम्बरी गद्दी दारागंज प्रयागराज,प्रिंस तिवारी निवासी छदान सुजानगंज जौनपुर,लाईबा नया पुरवा मिर्ज़ापुर को गिरफ्तार कर लिया गया।इनके पास से 11 अदद मोबाईल,चार पहिया वाहन,बीस हजार नगद बरामद किया गया।सभी पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।