Monday, February 24, 2025
Homeक्राइमपूरा सम्भल शाह गांव में युवक पर चाकू से हमला, अस्पताल ले जाते...

पूरा सम्भल शाह गांव में युवक पर चाकू से हमला, अस्पताल ले जाते समय मौत  

TAFTIH OF CRIME JAUNPUR जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के पूरा सम्भल शाह गांव में शनिवार की रात कार्यक्रम के दौरान दो युवकों के बीच हुए विवाद का बीच-बचाव करना युवक को भारी पड़ गया। विवादित पक्ष के युवक ने चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया। घायल युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार पूरा सम्भल शाह गांव की दलित बस्ती में शनिवार रात आयोजित बरक्षा कार्यक्रम में नाच गाना चल रहा था। इसी दौरान दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसमें एक युवक ने चाकू निकाल लिया।

यह देखकर मौजूद पड़ोसी शिवनन्द (42) पुत्र शिवधारी बीच-बचाव करने पहुंचा तो नशे में धुत राजकुमार गौतम ने उस पर चाकू से वार कर दिया जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गये जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी राजकुमार गौतम को हिरासत में ले लिया। मामले में थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़े : जौनपुर के प्रो.राजीव बने IIIT रांची के निदेशक, जिले में ख़ुशी की लहर   

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments