Sunday, July 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरनवाचार के क्षेत्र में युवाओं को मिलेगा नया अवसर: अजय सिंह

नवाचार के क्षेत्र में युवाओं को मिलेगा नया अवसर: अजय सिंह

मंत्री प्रतिनिधि ने साँई कंप्यूटर इंस्टीट्यूट का किया उद्घाटन

खेतासराय (जौनपुर) तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने और युवाओं को डिजिटल युग के अनुरूप दक्ष बनाने के उद्देश्य से, सोमवार को मंत्री प्रतिनिधि अजय सिंह ने खेतासराय क्षेत्र के रानीमऊ-लेदरही मार्ग पर स्थित साँई कंप्यूटर इंस्टीट्यूट का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर क्षेत्र से आस-पास लोग व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

श्री सिंह ने फीता काटकर संस्थान का विधिवत उद्घाटन किया और इसके विभिन्न कक्षों, कंप्यूटर लैब, डिजिटल क्लासरूम एवं अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने संस्था की सराहना करते हुए कहा, आज के दौर में कंप्यूटर शिक्षा समय की माँग है। इस संस्थान की स्थापना से हमारे क्षेत्र के युवाओं को गुणवत्ता युक्त तकनीकी शिक्षा मिलेगी जिससे वे रोजगार योग्य बन सकेंगे।

नवाचार के क्षेत्र में युवाओं को मिलेगा नया अवसर: अजय सिंह

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार तकनीकी शिक्षा को गाँव-गाँव तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में अनेक योजनाएँ चलाई जा रही हैं। इस संस्थान के माध्यम से छात्र न केवल कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी प्राप्त करेंगे, बल्कि एडवांस कोर्सों के माध्यम से आईटी क्षेत्र में भी करियर बना सकेंगे।

संस्थान के डायरेक्टर अमित श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि यहाँ पर बेसिक कंप्यूटर कोर्स, टैली, ग्राफिक डिजाइनिंग, वेब डिजाइनिंग, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे कोर्स उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि छात्रवृत्ति योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को विशेष छूट दी जाएगी।

इसके पूर्व प्रदीप श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य सबा, शाहिद अहमद, लालचन्द्र राजभर समेत आदि लोगों ने अतिथि का माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान मण्डल महामंत्री मनीष गुप्ता, पूर्व प्रधान आनंद बरनवाल, जियालाल, लक्ष्मीशंकर, सन्दीप मौर्य प्रधान, वसीम अहमद प्रधान, कादरीन बानों, मनोरमा प्रजापति, सीमा भारती, रोशनी पायल श्रीवास्तव, शिवांगी, सृष्टि, उजाला मुख्य रूप से उपस्थित रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments