खुटहन ब्लाक के बाबू ने जीवित महिला को मृतक दिखा कर पेंशन किया बंद
खुटहन ( जौनपुर| ) खुटहन ब्लाक का एक मामला प्रकाश में आया है विकास खण्ड खुटहन के समाज कल्याण अधिकारी सौरभ शेखर व बाबू ने जीवित महिला को मृतक दिखा पेंशन बंद कर दिया वृद्धा अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर काट रहीं हैं।
क्षेत्र के दरना गांव निवासी महिला बसंती (65) पत्नी बाबू लाल ने बताया माह बीत जाने के बाद जब पेंशन निकालने गई तो पैसा नहीं आया पता किया तो ब्लाक के कर्मचारियों द्वारा मृतक घोषित कर दिया गया तब से वृद्धा पेंशन के कागजात लेकर भटक रही है ।