शाहगंज के इस क्षेत्र में नहर में पानी न छोड़े जाने से सैकड़ो गांव प्रभावित

नहर में पानी न छोड़े जाने से सैकड़ो गांव प्रभावित किसान मायूस

जौनपुर ( शाहगंज ) विकासखंड क्षेत्र के शारदा सहायक नहर से लिंक माइनर में पानी ना छोड़े जाने से सैकड़ो गांव में धान की रोपाई प्रभावित हो रही है। सूखे का दंस झेल रहे किसानों को नहर विभाग की भी सहानुभूति प्राप्त होते नहीं दिख रही है। किसानों को लेकर सरकार भले ही बड़े-बड़े वादे कर रही है मगर उन्हीं के योजनाओं को पलीता लगाते नहर विभाग के कर्मचारी से किसान खासा मायूस दिख रहे हैं।
आपको बता दें की शारदा सहायक नहर डेहरी गांव के समीप से लिंक माइनर निकाला गया है जो ऊसरगांव बूढ़पुर गौसपुर के रास्ते बड़ागांव होता हुआ खानवाई अरगूपुर से आगे निकल गया है जो की सैकड़ो गांव के किसानों के लिए सिंचाई का एकमात्र साधन है।


बड़ागांव निवासी किसान समीम हैदर ने बताया जिस समय पानी की अधिक आवश्यकता होती है उसे समय नहर की सफाई का कार्य किया जा रहा था जिससे किसानों ने टेबल व अन्य माध्यम से धान के बीज जरई डाला और नहर में पानी आने का प्रतीक्षा करने लगे। ऐसे में अभी तक नहर में पानी नहीं छोड़ा गया जिससे रुपए के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण सैकड़ो गांव के किसान मायूस है।