Thursday, April 24, 2025
Homeन्यूज़स्वास्थ्यJAUNPUR:जौनपुर जिले के 298 गांव टीबी मुक्त   

JAUNPUR:जौनपुर जिले के 298 गांव टीबी मुक्त   

JAUNPUR NEWS : जौनपुर की 298 ग्राम पंचायतों को जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने टीबी मुक्त घोषित किया इनमें रामपुर ब्लाक से 25, बरसठी से 32, बक्शा से 14, धर्मापुर से 13, डोभी से 10, जलालपुर से 20, करंजाकला से 27, केराकत से 17, मछलीशहर से 16, महराजगंज से 15, मड़ियाहूं से 16,मुफ्तीगंज से चार, रामनगर से 20, सिकरारा से 12 सिरकोनी से 20, सोंधी से 12, सुइथाकला से 10 और सुजानगंज से 15 ग्राम पंचायतें वर्ष 2024 में टीबी मुक्त घोषित की गईं हैं।

जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित कराने के लिए सीएमओ डॉ0 लक्ष्मी सिंह तथा उनकी टीम को बधाई दी। साथ ही 298 ग्राम पंचायतों के प्रधानों की भी प्रशंसा की और उनसे 2025 में भी अपने गांव को टीबी मुक्त बनाए रखने की अपेक्षा की। उन्होंने सभी ब्लाकों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक-एक सीएचओ को भी सम्मानित किया।


इस दौरान बताया गया कि जनपद की कुल 10 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जो वर्ष 2023 तथा 2024 दोनों में ही टीबी मुक्त पाई गईं हैं। यह ग्राम पंचायतें रामपुर ब्लाक से आकोपुर सपही, सुजानगंज से शेखनगर, बेलवार, जलालपुर से मझगवां खुर्द, कोहारी, आशापुर, कोर्री, बरसठी से राघोपुर, महराजगंज से डालूपुर, ग्राम पंचायतें हैं। इन ग्राम पंचायतों को इस वर्ष जिलाधिकारी ने सिल्वर कलर की महात्मा गांधीजी की मूर्ति एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शेष 288 ग्राम पंचायतों को वर्ष 2024 में प्रथम बार टीबी मुक्त घोषित होने पर कांस्य रंग की महात्मा गांधीजी की मूर्ति एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने जनपद के सभी सीएचओ को निर्देशित किया कि उनके आयुष्मान आरोग्य केंद्र के अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायतों को इस वर्ष टीबी मुक्त करने के लिए अधिक से अधिक लोगों की जांचें कराई जाएं।कार्यक्रम में सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने जनपद के छह निक्षयमित्रों को भी टीबी मरीजों को पोषण पोटली देने के लिए सम्मानित किया गया जो निक्षयमित्र क्रमशः ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति जौनपुर, अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट जौनपुर, लायंस क्लब जौनपुर, रोटरी क्लब जौनपुर, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जौनपुर एवं सरजू प्रसाद शैक्षिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के अध्यक्ष को सम्मानित किया गया।
           

कार्यक्रम में जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ विशाल सिंह यादव के साथ ही सभी ब्लाकों के चिकित्सा अधीक्षक, सभी टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के प्रधान उपस्थित रहे। संचालन डीपीसी सलिल यादव तथा डॉ सुशील अग्रहरी ने किया। राजीव श्रीवास्तव, संजीव सिंह, नंदलाल यादव, रमेश यादव आदि एनटीईपी स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments