back to top

बयालसी पीजी कॉलेज जलालपुर राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का हुआ समापन

जौनपुर। बयालसी पीजी कॉलेज जलालपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना  सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ महाविद्यालय के मुख्य अतिथि  प्रबंधक डॉ विजय प्रताप सिंह ने  मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ  किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य छात्रों में अनुशासन का विकास करना अनुशासन से ही छात्र एक सही एवं योग्य विद्यार्थी पढ़ सकते हैं शिविर जीवन के द्वारा विद्यार्थियों में अपने कार्यों के प्रति संकल्प दृढ़ निश्चय समुदाय में रहकर अपना अमूल्य सहयोग करना सबसे बड़ी  सीख है ।

सभी आगंतुकों का हार्दिक  विशिष्ट अतिथि  प्रमोद कुमार प्रजापति ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा बच्चों को समाज के साथ मिलकर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा बच्चों में देश सेवा समाज सेवा का भाव जागृत कर उन्हें उपयोगी नगरी बनाया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि श्री सुभाष चंद्र जी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा अपने अंदर देश प्रेम ,समाज सेवा और अनुशासन आदि गुणों को विकसित कर सकते हैं। अपने अध्यक्षीय से संबोधन में प्राथमिक विद्यालय बीबनमऊ के प्रिंसिपल श्री रविंद्र कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना जैसे कार्यक्रमों के द्वारा बच्चों में बच्चों में ,युवाओं में, ग्राम वसियों में अपने कर्तव्य ,उत्तरदायित्व की प्रति जागरूक कर उन्हें उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराया जा सकता है।कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी सोमारू राम ने किया। डॉ राकेश कुमार  , किशन कुमार, मनीष कुमार दुबे ,राकेश कुमार पाल, मनीष कुमार प्रजापति, सौरभ कुमार प्रजापति ,अभिषेक अजय कुमार, विशाल मौर्य, अखिलेश कुमार सिंह,संतोष कुमार ,विनय सिंह ,रामजीत कश्यप उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments