JAUNPUR:हरिहरपुर गांव मे शाट सर्किट से लगी आग,सामान जलकर खाक

JAUNPUR NEWSS चंदवक जौनपुर। क्षेत्र के हरिहरपुर (बाबा का वन गांव  मे शुक्रवार दोपहर बिजली के सार्ट सर्किट से दो मड़हे आग लगने से नगदी सहित हजारों का सामान जलकर खाक हो गया। गौरतलब हो कि पुष्पा निषाद पत्नी विनय निषाद मडहे में बच्चो संग बैठ बोरी की सिलाई कर रही कि तभी अचानक मडहे में लगे विद्युत तार से शार्ट सर्किट होने से दो मड़हे में आग लग गई।

आग लगने से चीख पुकार सुन आस पास के लोगो की भीड़ इकट्ठा होकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया मगर जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक मडहे में रखा नगदी व समान जलकर खाक हो गया। पीड़िता ने बताया कि बकाया बिजली बिल भरने के लिए समूह से 50 हजार रुपया उठाती थी। और मां केवला देवी के आँख के ऑपरेशन के लिए 20 हजार रुपया दूसरे मड़हे रखने के साथ ही गृहस्थी का सामान गेहूं,चावल,तेल,कपड़ा,चारपाई,पलग सब जलकर खाक हो गया।पीड़िता आग लगने की सूचना राजस्व विभाग को दी।

: jaunpur News:प्रतिभागियों ने ऐतिहासिक स्थलों की फोटोग्राफी को सीखा

TAFTISH OF CRIME JAUNPUR NEWS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments