Monday, February 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुर20 रुपये के निवेश पर 2 लाख का सुरक्षा बीमा, कर्नल विनोद  

20 रुपये के निवेश पर 2 लाख का सुरक्षा बीमा, कर्नल विनोद  

20 रुपये के निवेश पर मिलेगा 2 लाख की सुरक्षा , पोस्टमास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार वाराणसी परिक्षेत्र

जौनपुर । वेलियंट वाराणसियन डाक विभाग की योजनाओं की जागरूकता एवं संवर्धन के लिए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार के कुशल नेतृत्व में परिक्षेत्र के डाक कर्मियों द्वारा निकाली गई । उद्यमियों ्व्यापारिक पार्सल बुकिंग और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए विशेष प्रयास करेगा इंडिया पोस्ट:कर्नल विनोद पोस्टमास्टर जनरल वाराणसी ने आज जौनपुर प्रेस वार्ता में बताया कि डाक सेवाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए वैलियंट वाराणसियन बाइक रैली के साथ महाअभियान जौनपुर शुरू हुआ

20 रुपये के निवेश पर 2 लाख का सुरक्षा बीमा कर्नल

जौनपुर जिले में डाक सेवा महाअभियान के पहले दिन ग्राहक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कर्नल विनोद कुमार, पीएमजी ने की एवं संगोष्ठी में डॉ बृजेश कुमार यादव चेयरमैन सतहरिया औद्योगिक विकास प्राधिकरण, श्री विकास सिंह चेयरमैन व्यापार संघ जौनपुर सहित जौनपुर जिले के व्यापारियों एवं संभावित ग्राहक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्री आर. के. चौहान अधीक्षक डाकघर जौनपुर मंडल, अनिकेत रंजन निरीक्षक, ऋषिराज चौहान द्वारा डाक विभाग के सेवाओं जिनमें बल्क ग्राहक के लिए आकर्षक छूट, डाक घर निर्यात केंद्र, मीडिया पोस्ट, ईपोस्ट, डायरेक्ट पोस्ट, जन सुरक्षा योजनाएं, बचत बैंक योजनाएं, डाक जीवन बीमा एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा व्यापारियों की सुगमता हेतु विभिन्न बिंदुओं पर पीपीटी के माध्यम से अवगत कराया गया l वर्तमान में जौनपुर के अधिकतर एसबीआई शाखाएं बीएनपीएल में पंजीकरण करा चुकी हैं l ग्राहको को उनके व्यवसाय के प्रचार प्रसार के लिए डाक विभाग की मीडिया पोस्ट तथा डायरेक्ट पोस्ट की सुविधा के बारे में बताया गया l साथ ही डाक विभाग ने सभी ऊपस्थित व्यापारियों को उनके द्वारा भेजे जाने वाले सभी आर्टिकल्स को उनकी बुकिंग से लेकर डिलीवरी तक ट्रैक करने के साथ-साथ नियत समय मुझे गंत्व्य तक पहुचाने  का आश्वासन दिया गया l डाक विभाग की अनूठी  योजना मात्र 20 रुपए वार्षिक निवेश पर 2 लाख रुपये का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की सुविधा तथा रुपए 436/- वार्षिक निवेश की  प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना  के बारे में विस्तार से चर्चा की गई l

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी एम जी कर्नल विनोद कुमार ने व्यापार मंडल के अध्यक्ष तथा सभी उपस्थित व्यापारियों से कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया l साथ ही 1.6 लाख डाकघरों के इस विशाल डाक विभाग की ई पोस्ट सेवा, डोरस्टेप सर्विसेज के साथ हर योजना को जन जन तक पहूंचाने का आश्वासन दिया गया l अध्यक्ष व्यापार मंडल विवेक कुमार सिंह तथा श्री ब्रिजेश कुमार यादव की सहातरिया डाकघर को अपग्रेड करने की आवश्यकता बताई गई जिसे कर्नल विनोद कुमार, पीएमजी वाराणसी द्वारा त्वरित कार्यवाही कर समाधान करने का आश्वासन दिया गया  इस अवसर पर श्रीमती पल्लवी मिश्र, सहायक अधीक्षक(सतर्कता) क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी, उमंग, आनंद, राहुल सहित अन्य डाककर्मी उपस्थित रहे| वैलियंट वाराणसियन की टीम ने अपने अभियान में अब तक लगभग पंद्रह हज़ार से अधिक बचत खाता एवं सुकन्या समृद्धि के खाते, 21 लाख से अधिक बीमा का नया प्रीमियम एवं 11 संपूर्ण सुकन्या ग्राम, 07 महिला सम्मान बचत ग्राम, 12 संपूर्ण बीमा ग्राम बनाये जा चुके हैं| उसके पश्चात आम नागरिक में डाक जागरूकता हेतु बाइक रैली निकाली गयी। रैली प्रधान डाकघर जौनपुर से निकलकर शाही किला, अटाला मस्जिद, सद्भावना पुल के रास्ते कचहरी, पुलिस लाइन से होते हुए अम्बेडकर चौराहा, जेसीज चौराहा से होकर वापस प्रधान डाकघर जौनपुर पहुंची| रैली के दौरान डाक विभाग की प्रत्येक जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ डाक सेवा जन सेवा का संदेश भी दिया गया। तत्पश्चात् अधीक्षक डाकघर जौनपुर के कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित किया गया एवं मीडिया बंधुओं को इस महा अभियान की जानकारी दी गई।

यह भी पढ़े : Cricketer Rinku Singh,MP प्रिया सरोज की सगाई,सुर्खियों में 

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments