Sunday, July 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJAUNPUR NEWS: परसनी फीटर पर विद्युत आपूर्ति बंद,किसान परेशान

JAUNPUR NEWS: परसनी फीटर पर विद्युत आपूर्ति बंद,किसान परेशान

करंजाकला के लगभग सौ से अधिक गांव में दो दिन से छाया अंधेरा JAUNPUR NEWS:

JAUNPUR NEWS IN HINDI जौनपुर। सरायख्वाजा क्षेत्र के परसनी विद्युत आपूर्ति केंद्र की वजह से फिटर से संबंधित लगभग सौ से अधिक गांव के किसान धान रोपाई के समय पिछले दो दिन से परेशान है विद्युत आपूर्ति बंद है जिससे पूरे क्षेत्र में अंधेरा छाया हुआ है,बिजली के लिए हाहाकार मचा हुआ है, किसानो की सिंचाई बाधित है। किसानों ने कहा कि विद्युत आपूर्ति शुरू नहीं हुई तो आंदोलन होगा।

बता दें कि परसनी विद्युत उपकेंद्र सरायख्वाजा देवकली पावर हाउस से परसनी फीटर पर विद्युत आपूर्ति की जाती है। जिसमें बीच-बीच में 50 से अधिक गांव नादियापारे फीटर से काट कर परसनी फीटर में जोड़ दिए गये और इस समय सबसे अधिक गांव परसनी फीटर पर से विद्युत आपूर्ति के लिए जुड़े हैं,लेकिन विगत बुधवार से परसनी फीटर की विद्युत आपूर्ति बंद है ।

विद्युत विभाग के कर्मीयो का कहना है कि परसनी फीटर का तार परसनी गांव में गिरा हुआ है,उसे ठीक करके power supply शुरू की जाएगी, लेकिन गुरुवार को तार तो ठीक किया गया लेकिन विद्युत आपूर्ति शुरू नहीं हुई। जिसके चलते बुधवार व गुरुवार को परसनी फीटर से जुड़े सौ से अधिक गांव में अंधेरा छाया रहा।शुक्रवार को भी सुबह नौ बजे तक विद्युत आपूर्ति नही शुरू की गयी ,सभी के जरूरतमंद काम प्रभावित हो चुके हैं। किसानों की धान की फसल न लगाई प्रभावित है,उनकी सिंचाई नहीं हो रही है ,जिससे किसान भी परेशान है। किसानों ने भी कहा है कि परसनी फीटर पर विद्युत आपूर्ति ठीक ढंग से कि नहीं जाती है, जो भी बाद में गांव नादियापारे फीटर से काटकर परसनी फीटर में जोङे गए हैं, वह पुनः नदियापारे फीटर से जोड़े जाएं,अन्यथा आंदोलन किए जाएंगे । और जो बीस मिनट मे दस बार या बार-बार ट्रिपिंग की जाती है उसे सुधार किये जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments