जौनपुर :भादों छठ का ऐतिहासिक मेला जो किसान मेला के नाम से चर्चित है मेला शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। मेले में सराय ख्वाजा थाने के जवान मुस्तैदी से ड्यूटी करते मेले में डटे रहे। किसान अपने अपने कृषि यंत्र जम कर खरीदारी किये। इस मेले में बलिया आजमगढ़ गोरखपुर के तथा स्थानीय ब्यापारी अपने अपने दुकान लगा कर जम कर बिक्री किये। जगह जगह बिरहा व कजरी का कार्यक्रम कर कलाकारों ने लोगों का मनोरंजन किया।
सराय ख्वाजा भादों छठ मेले में जौनपुर के जाने माने संचालक व कवि संतोष यादव द्वारा कजरी व लोकगीत का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें कजरी व बिरहा के तमाम कलाकार अपने अपने कला का प्रदर्शन किया। इस कड़ी में गोरख नाथ यादव अपने मधुर सुर समान बाध दिया। तथा दमदार प्रस्तुति कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। तथा संचालन कवि संतोष यादव ने किया। तथा माल्यार्पण करवा कर सभी कलाकारों को सम्मानित किया।
यह भी पढ़े : भाजपा नेता की सुरक्षा में लगे सिपाही की अपनी ही बंदूक से गोली चलने से मौत