JAUNPUR CRIME: जौनपुर में भाजपा नेता की सुरक्षा में लगे सरकारी गनर की अपनी ही गन से गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत बीजेपी नेता के फार्म हाउस पर हुई घटना मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस आनन फानन में आरक्षी को घायल अवस्था में लोगो ने अस्पताल पहुंचाया जिला अस्पताल के डाक्टरों ने सिपाही को इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया l
जौनपुर जनपद के बरसठी थाना क्षेत्र के बबुरी गांव में आज सुबह एक दुखद घटना घट गई यहाँ उक्त गांव निवासी भाजपा नेता मनोज सिंह की सुरक्षा में लगाए गए दो सिपाहियों में एक की गोली लगने से मौत हो गई ,MANOJ SINGH में मल्हनी विधान सभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से उम्मीदवार थे चुनाव हार गए थे, उन्ही की सुरक्षा में लगे उनके फार्म हाउस पर रत्नेश प्रजापति नामक आरक्षी की आज सुबह 6 बजे अपने असलहे की सफाई कर रहा था साफ तभी सर में गोली लगी और मौत हो गई।आननफानन में लोगो ने जिला अस्पताल पहुचाया जहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक सिपाही अलीनगर मऊ जनपद का रहने वाला था। उसके परिजन पहुचे जिला चिकित्सालय शव गृह पत्नी और मां का रो रोकर बुरा हाल है पुलिस ने पंचनामा कर शव को भेजा पोस्टमार्टम हाउस इस मामले पर एसपी SHAILENDRA SINGH ग्रामीण ने बताया की रत्नेश नाम के आरक्षी को भारतीय जनता पार्टी के नेता मनोज सिंह की उनकी सुरक्षा में लगाया गया था आज सुबह उनकी अपनी ही बन्दुक से सर में गोली लगने से मौत हो गई पुलिस मामले की जाँच में लगी l
JAUNPUR NEWS: पूर्वांचल विश्वविद्यालय का स्टार्टअप’इनोवेशन फॉर यू’कॉफी टेबल बुक में स्थान