जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र ने गरीबों में बाटे कंबल
जौनपुर : विकास खंड परिसर बरसठी में व्यापक स्तर पर कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र तथा पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राम वासियों में कंबल का वितरण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस पुनीत कार्य का हिस्सा बनकर हर्ष की अनुभूति हो रही है, उन्होंने अपील किया कि जिस प्रकार बढ़ते ठंड के प्रकोप के दृष्टिगत शासन के द्वारा कंबल वितरण किया जा रहा है, इसी प्रकार जनपद के प्रबुद्धजन, सक्षम और संपन्न लोग भी कंबल वितरण जैसे पुनीत कार्य में हिस्सा ले और इसे आगे बढ़ाएं जिससे कि गरीब असहाय लोगों को भी संबल और सुविधाओं का लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में सभी योजनाओं को यथार्थ के धरातल पर पात्रता के आधार पर वंचित एवं पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।जिलाधिकारी के द्वारा उपस्थित लोगों से फार्मर रजिस्ट्री करवाने की अपील की गई और उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री से होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से बताया गया।इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अनीता शुक्ला, जिला अध्यक्ष रामविलास पाल, जिला पंचायत सदस्य प्रीति पाल,सुरेंद्र शुक्ला, मनोज सिंह, उप जिलाधिकारी मडियाहू, खंड विकास अधिकारी सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।